IND vs ENG: 'मेरे शब्दों को याद रखना...', विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी

Ravi Shastri on Virat Kohli Test Future: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला था बल्ला जिसके बाद टेस्ट से संन्यास लेने की होने लगी था चर्चा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Shastri on Virat Kohli Test Cricket Future

Ravi Shastri Prediction on Virat Kohli Test Future: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला था बल्ला जिसके बाद टेस्ट से संन्यास लेने की होने लगी था चर्चा. इस बीट रवि शास्त्री (Ravi Shastri omm ने कहा - "अगर आप जायसवाल को देखें तो वह 23 साल के हैं, शुभमन 24-25 साल के हैं, नितीश 21 साल के हैं और ऋषभ 26 साल के हैं. इसलिए भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी के अनुभव से लाभ उठा सकते हैं. खिलाड़ी उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं."

"सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ भी यही हुआ. मुझे लगता है कि विराट कोहली को रिकी पोंटिंग जैसी ही भूमिका निभानी पड़ी. अगर आप उनके पिछले कुछ सालों को भी देखें तो वह खुद ही कहेंगे कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. लेकिन वह काफी अच्छा खेल रहे थे और टीम के लिए योगदान देना चाहते थे." "मेरे शब्दों को याद रखें. अगर हम विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखें तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट का प्रदर्शन

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक इस सीरीज में पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक जड़कर वापसी की उम्मीद जगाई, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाये. विराट ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 3 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रा रहा, इन सभी मुकाबले में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और फ्लॉप साबित हुए.

इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और उसको बड़ी पारी मे तबदील नहीं कर पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये विराट लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद आखिरी मुकाबले की दो पारियों में विराट के बल्ले से पहली पारी में 17 और 6 रन बनाये थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Farmer Protest: Shaktipeeth Expressway के विरोध में क्यों हैं किसान, खुद बताई वजह |NDTV