Ravi Shastri on Team India X Factor IND vs AUS: गाबा में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट में 10 विकेट से हारने वाली टीम में दो बदलाव किए, जिसमें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक बदलाव किया, जिसमें साइड इंजरी से उबरने वाले स्कॉट बोलैंड की जगह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शामिल किया गया.
भारतीय क्रिकेट का X फैक्टर खिलाड़ी
रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा बयान दे दिया है, शास्त्री ने टीम इंडिया के X फैक्टर खिलाड़ी की बात करते हुए ऋषभ पंत को मौजूदा भारतीय क्रिकेट का X फैक्टर बताया है.
गाबा में पंत की ऐतिहासिक पारी
गाबा क्रिकेट मैदान, ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट का 'फोर्ट नॉक्स' कहा जाता है. इस मैदान पर विदेशी टीमों का जीतना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने न सिर्फ गाबा में जीत दर्ज की, बल्कि यह जीत ऋषभ पंत की एक नायाब पारी के कारण संभव हो पाई थी.
गाबा टेस्ट मैच की चौथी और अंतिम पारी में, भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लगातार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे थे, ऐसे में ऋषभ पंत क्रीज पर आए और उन्होंने एक अविश्वसनीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.