बुमराह-रोहित शर्मा नहीं, रवि शास्त्री ने इन पांच भारतीय खिलाड़ियों को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

Ravi Shastri on Five Greatest Indian Cricketer of All Time: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज के बीच टीम इंडिया के पांच सर्वकालिक महान खिलाड़ियों को चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Shastri Picks Five Greatest Indian Cricketer of All Time
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रवि शास्त्री ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पांच क्रिकेटरों की सूची में सचिन तेंदुलकर को सबसे पहला स्थान दिया है.
  • विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना गया है और उनका प्रदर्शन सभी प्रारूपों में शानदार रहा है.
  • महेंद्र सिंह धोनी को भारत के सफल कप्तानों में शामिल किया गया जिन्होंने कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ravi Shastri Picks Five Greatest Indian Cricketer of All Time: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे मुकाबले से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने स्टिक टू क्रिकेट पर बातचीत के दौरान भारत के सर्वश्रेष्ठ पांच क्रिकेटरों का नाम बताया. इस लिस्ट में उन्होंने उन खिलाड़ियों को जगह दी है जिन्होंने न केवल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. हालांकि जो नाम इस लिस्ट में हैं उनमे से रोहित शर्मा का नाम नदारद है और उन पांच खिलाड़ियों में उनका नाम ना होना कहीं न कहीं फैंस के बीच चर्चा में जरूर रहेगा.

रवि शास्त्री ने चुना सर्वकालिक 5 महानतम भारतीय क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली
एमएस धोनी
सुनील गावस्कर
कपिल देव

शास्त्री की इस खास लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सचिन तेंदुलकर का, जिन्हें क्रिकेट प्रेमी 'क्रिकेट का भगवान' भी कहते हैं. उन्होंने अपने करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा. दूसरे स्थान पर हैं विराट कोहली, जो आधुनिक युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन बेमिसाल रहा है.

तीसरे नंबर पर शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को रखा है, जो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जैसे बड़े खिताब जीते. चौथे स्थान पर हैं सुनील गावस्कर, जो अपने समय के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते थे. उन्होंने कठिन विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर भारत को कई यादगार जीत दिलाई.

Advertisement

पांचवें नंबर पर जगह मिली है कपिल देव को, जिनकी कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था. वह न केवल एक महान ऑलराउंडर थे, बल्कि भारतीय क्रिकेट में आत्मविश्वास और आक्रामकता की नई लहर लेकर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukanya Samridhi Yojana से बेटी के लिए छोटे निवेश के कर सकते हैं बड़ी बचत? जानिए इसके लाभ | NDTV