"पिछले विश्व कप में भी मैंने...", रवि शास्त्री ने की विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को बदलने की अपील

Ravi Shastri on Virat Kohli Batting Position: शास्त्री ने खुलासा किया कि इंग्लैंड में विश्व कप के आखिरी संस्करण के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच रहते हुए विराट को निचले क्रम में उतरने के लिए कहने का विचार उनके मन में आया था

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Ravi Shastri on Virat Kohli Batting Position

Ravi Shastri on Virat Kohli Batting Position: विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shahstri) ने बड़ी बात कह दी है. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए पूर्व कोच ने कोहली की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की वकालत कर डाली है, पूर्व कोच का मानना है कि विराट को एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. बता दें कि कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. ऐसे में अब पूर्व कोच ने कोहली की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की अपील भी कर डाली है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, "मुझे लगता है कि कोहली और ईशान को ओपनिंग भी करनी चाहिए और साथ ही रोहित और शुभमन को अपने लिए नई बल्लेबाजी क्रम तलाश करनी चाहिए." शास्त्री ने कहा कि विराट को निचले क्रम में ले जाने से निचले-मध्य क्रम मे अनुभव और बल्लेबाजी की गहराई जुड़ जाएगी.

शास्त्री ने खुलासा किया कि इंग्लैंड में विश्व कप के आखिरी संस्करण के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच रहते हुए विराट को निचले क्रम में उतरने के लिए कहने का विचार उनके मन में आया था. पूर्व कोच ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "पिछले दो विश्व कप में भी कई बार ऐसा हुआ था जब मैंने इसके बारे में सोचा था.. हो सकता है कि मैंने पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद) के साथ इस बारे में चर्चा की हो कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें, सिर्फ उस टॉप लाइन-अप को तोड़ने के लिए..अगर हम टॉप में 2 से बल्लेबाज जल्दी से खो देते हैं तो हम मैच में पिछड़ जाते हैं. जिससे यकीनन यह साबित होता है कि मध्यक्रम में अनुभव की आवश्यकता है." पूर्व कोच ने सीधे तौर पर कहा कि, कोहली ने नंबर 4 पर अच्छे रन बनाए हैं जिससे मुझे लगता है कि उसके लिए नंबर 4 बेहतर बल्लेबाजी क्रम है.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "बल्लेबाजी क्रम में तीन अन्य स्थान है जहां मुझे लगता है कि बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों को रखना चाहिए, यहीं पर चयनकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वे खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं. वे जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, अगर तिलक वर्मा अच्छी फॉर्म में है तो उसे टीम में जगह दो. अगर आपको लगता है कि (यशस्वी) जायसवाल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे टीम में चुनो" बता दें कि एशिया कप का आगाज  30 सितंबर से होने वाला है तो वहीं विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vadodara Bridge Collapse: पुल टूटने से नदी में गिरीं कई गाड़ियां, अबतक 10 की मौत | BREAKING NEWS