IND vs ENG: 'उसका 40 प्रतिशत भी ...', शास्त्री ने इस खिलाड़ी को दी बेन स्टोक्स जैसा बनने की सलाह

Ravi Shastri react on Ravindra Jadeja: शास्त्री ने उस खिलाड़ी के बारे में बात है जिसे बेन स्टोक्स से सीखने की दरकार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Shastri big Statement on Ravindra Jadeja
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि जडेजा में स्टोक्स से सीखने की दरकार है.
  • शास्त्री ने जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर उनकी जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता पर जोर दिया है
  • जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाए हैं और अपनी बल्लेबाजी क्षमता को समझने में समय लगा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ravi Shastri on Ravindra Jadeja: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastriने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने रविंद्र जडेजा को लेकर एक ऐसी बात की है जिसने फैन्स के बीच सुर्खिय़ां बटोर ली है. शास्त्री ने कहा है कि यदि जडेजा में स्टोक्स जितना 40 प्रतिशत भी विश्वास हो तो वह आपको मैच जिताकर देंगे. शास्त्री ने लॉर्ड्स में मिली हार को लेकर बात की और जडेजा को लेकर अपनी राय दी है. 

उन्होंने कहा, "लंच से पहले का समय था जब नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे.  दोनों में से किसी एक को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था क्योंकि फील्डिंग ऊपर थी और गेंद सख्त थी. एक बार जब लाल गेंद नरम हो जाती है, तो आपको पता होता है कि एक गेंद पर आपका नाम लिखा होगा. उन्हें और मौके लेने चाहिए थे और लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था. "

पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा, "जडेजा अगर स्टोक्स जितना 40 प्रतिशत भी भरोसा रखते, तो भारत के लिए ज़्यादा मैच जीत सकते थे. आप उनकी प्रतिभा पर शक नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें ज़िम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाए हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता का एहसास होने में काफ़ी समय लग रहा है."

Advertisement

चौथे टेस्ट में जडेजा रच सकते हैं इतिहास

चौथे टेस्ट मैच में जडेजा इतिहास रचने के करीब हैं. इसके लिए जडेजा को केवल 58 रन की दरकार है. 58 रन बनाते ही जडेजा विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर की श्रेणी में अपना नाम पूरी तरह से दर्ज करा लेंगे.  जडेजा के पास इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन पूरा करने का मौका होगा. ऐसा करते ही जडेजा विश्व क्रिकेट के दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो.

Advertisement

इस मामले में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स हैं, जडेजा के पास गैरी सोबर्स की बराबरी करने का मौका होगा. गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में नंबर 6  और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 1097 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 4 शतक औऱ 5 अर्धशतक शामिल है. सोबर्स का इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है. गैरी सोबर्स ने 11 टेस्ट की 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाने का कमाल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime: Muzaffarpur में कबाड़ी कारोबारी की गोली मार कर हत्या | Breaking News