'जल्दी आ जाओ लालाजी', बीच कमेंट्री में किसे याद करने लगे रवि शास्त्री, नहीं पता तो यहां जानें

Ravi Shastri Calls For Mohammed Shami Quick Return To Indian Team: पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है. शमी को याद करते हुए उन्होंने कहा जल्दी आ जाओ लालाजी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Shastri

Ravi Shastri Calls For Mohammed Shamis Quick Return To Indian Team: पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय बेड़े में जोड़ा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम मैनेजमेंट चोट से वापसी करने के बाद शमी को घरेलू टूर्नामेंट में पहले आजमाना चाहती थी. यहां उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब लग रहा है कि जल्द ही वह भारतीय टीम में भी दस्तक दे सकते हैं. 

मोहम्मद शमी को लेकर चल रहे कयासों के बीच रवि शास्त्री ने अपने दिल की बात साझा की है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान कहा, ''शमी, जल्दी आ जाओ लालाजी.'' बता दें 34 वर्षीय शमी को भारतीय खिलाड़ी प्यार से 'लाला' उपनाम से पुकारते हैं. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शमी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरनी पड़ी. यही वजह है कि पिछले एक साल तक वह मैदान से बाहर भी रहे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वह भारतीय टीम में भी दस्तक दे सकते हैं. 

शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 188 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 245 पारियों में 448 सफलता हाथ लगी है. शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 229, वनडे में 195 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 विकेट दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL नीलामी में ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, इन 8 खिलाड़ियों पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?
Topics mentioned in this article