शास्त्री ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए भारत को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी, पूर्व ऑलराउंडर ने बताया अंतर

हाल ही में World Cup 2023 फाइनल में हार के बाद शास्त्री ने अंतर बताया है कि आगे भारत को क्या काम करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus T20 Series) शुरुआत दो मुकाबलों के बाद भारतीय बल्लेबाजों के प्रचंड प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अगले साल विंडीज में होने वाले T20 World Cup लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. और उनका यह आंकल भारतीय टीम के साथ जुड़ा है. शास्त्री ने यह भविष्यवाणी ऐसे समय की है, जब फैंस और पंडितों के बीच यह चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. शास्त्री ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप खिताब के लिए भारत को बड़ा दावेदार करार देते हुए कहा कि चैंपियन बनने के लिए इस टीम को आखिरी दो नॉकआउट मैचों में विजेता बनना होगा. भारतीय टीम को एकदिवसीय विश्व कप में शानदार अभियान के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

सचिन को भी करना पड़ा था इंतजार

शास्त्री ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. यहां तक ​​कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी World Cup 2023 जीतने के लिए छह विश्व कप का इंतजार करना पड़ा था. आप विश्व कप (आसानी से) नहीं जीतते, एक विश्व कप जीतने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उस बड़े दिन (फाइनल) अच्छा प्रदर्शन करना होता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘फाइनल में पहुंचने के बाद यह मायने नहीं रखता कि आपने टूर्नामेंट में पहले क्या किया है.' उन्होंने कहा, ‘जब आप शुरुआती बाधा को पार कर लेते हैं तो सिर्फ शीर्ष चार टीम होती हैं और आपको आखिरी दो मैच में अच्छा करना होता है. उन दो मैचों में अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप चैम्पियन बनते हैं, ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा ही किया, वे अपने शुरुआती दो मैच हार गये थे, लेकिन उन्होंने जब अच्छे प्रदर्शन की जरुरत थी, तब अच्छा किया.'

Advertisement

वनडे फॉर्मेट की राह आसान नहीं

भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं. टी20 विश्व कप का आयोजन चार जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. उन्होंने कहा, ‘वनडे प्रारूप में शायद यह आसान नहीं होगा क्योंकि आपको फिर से टीम का गठन करना होगा, लेकिन टी20 क्रिकेट (विश्व कप) में भारत गंभीर चुनौती पेश करेगा. टीम के मुख्य खिलाड़ियों की पहचान हो गयी है और अब आपका ध्यान खेल के छोटे प्रारूप पर होना चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: UP के Moradabad में कोहरे का कहर..आपस में टकराई गाड़ियां | News Headquarter