उन 4 गेंदों के बारे में आज नहीं सोचना चाहेंगे डेविड वॉर्नर, रवि बिश्नोई से उनका '36 का आंकड़ा'

रवि बिश्नोई और डेविड वॉर्नर के बीच अभी तक सिर्फ चार गेंदों का ही सामना हुआ है. इन चार गेंदों में बिश्नोई दो बार वॉर्नर को आउट कर चुके हैं. आज जब एक बार जब ये दोनों आमने सामने होंगे तो दोनों के दिमाग में ये आंकड़ा जरूर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डेविड वॉर्नर और रवि बिश्नोई के बीच रोमांचक होगा मुकाबला
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई) Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में होने जा रहा है. इस मुकाबले में फिर से दिल्ली की टीम में शामिल होने जा रहे डेविड वॉर्नर और रवि बिश्नोई के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती हैं. दोनों के बीच अभी तक के रिकॉर्ड को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ और दिल्ली के बीच टक्कर, वॉर्नर के खेलने से बढ़ेगा रोमांच, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor'

रवि बिश्नोई और डेविड वॉर्नर के बीच अभी तक सिर्फ चार गेंदों का ही सामना हुआ है. इन चार गेंदों में बिश्नोई दो बार वॉर्नर को आउट कर चुके हैं. आज जब एक बार जब ये दोनों आमने सामने होंगे तो दोनों के दिमाग में ये आंकड़ा जरूर होगा. हालांकि दिल्ली के लिए अच्छी बात ये है कि डेविड वॉर्नर टीम में जुड़ गए हैं. जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ हुआ होगा. टीम की बल्लेबाजी अबतक टूर्नामेंट में असर नहीं दिखा पाई है. ऐसे में वॉर्नर के टीम में जुड़ने से दिल्ली को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें:  कोहली और कुंबले के बीच आयी दरार के पीछे कई वजहें, COA पूर्व चीफ ने किए खुलासे

अगर सीजन की बात करें तो अभी तक लखनऊ को अपने तीन मैच में 2 में जीत और 1 में हार नसीब हुई है, तो वहीं दिल्ली को 2 मैच में 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है.  दूसरी ओर लखनऊ की टीम के बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. गेंदबाज भी लखनऊ के फॉर्म में हैं, जिससे दिल्ली के लिए लखनऊ से पार पाना आसान नहीं होगा. दिल्ली की टीम में आज ना सिर्फ वॉर्नर बल्कि एनरिक नॉर्खिया भी शामिल होने जा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Black Warrant: 'ब्लैक वॉरेंट' की टीम से NDTV की खास मुलाकात | Bollywood | Entertainment | NDTV India