Champions Trophy 2025: 'पहले पाकिस्तान को मना किया...', राशिद लतीफ का अफगानिस्तान की जीत के बाद बड़ा खुलासा

Rashid Latif on Afghanistan Team Mentorship AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था. उस समय, भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा अफगानिस्तान के मेंटर थे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashid Latif on Afghanistan Team Mentorship AFG vs AUS

Rashid Latif on Afghanistan Team Mentorship AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर एक और बड़ी जीत हासिल की. यह ICC द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर दूसरी जीत थी. इससे पहले, अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था. उस समय, भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा अफगानिस्तान के मेंटर थे और उन्होंने बिना किसी शुल्क के अपनी सेवाएँ दी थीं. इस बार, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को अपना मेंटर नियुक्त किया है. यूनिस को भी इस पद पर कोई पैसा नहीं मिल रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बताया कि यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के मेंटर के रूप में जाने का फैसला किया. लतीफ ने जियो न्यूज़ के शो 'हारना मना है' में कहा, "यूनिस खान ने अफगानिस्तान के साथ काम करने का निर्णय लिया, क्योंकि इससे कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा."

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने यूनिस खान की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो रही है, इसलिए मेजबान देश से एक अनुभवी और कुशल खिलाड़ी को मेंटर बनाना जरूरी था. पहले भी हमने 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में मेज़बान देशों के साथ अनुभव लिया है."

Advertisement

अफगानिस्तान ने पिछले साल टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो को भी अपना मेंटर नियुक्त किया था. अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. यदि वे यह मैच जीतने में सफल रहते हैं, तो वे अन्य परिणामों पर निर्भर किए बिना सेमीफाइनल में पहुँच जाएंगे.

Advertisement

अफ़गानिस्तान के कोच ट्रॉट ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास हाल के विश्व कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन से बढ़ा है. "जब से मैं कोच बना हूँ, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है. इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा," उन्होंने कहा.  ट्रॉट ने यह भी कहा, "हम जो भी मैच खेलेंगे, वह प्रतिस्पर्धी होगा और हम हर खेल में जीत की उम्मीद करेंगे. अफ़गानिस्तान को अब हल्के में नहीं लिया जाएगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Share Market Crash | Mahakumbh | Earthquake | Nitish Kumar | Kejriwal | Weather