क्या आईपीएल में ना खेलने से आई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट? राशिद लतीफ़ ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Rashid Latif: राशिद लतीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी 'आईपीएल में खेलना मिस करते हैं' और यह एक प्रमुख कारण है कि देश ने हाल ही में अपने मानकों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashid Latif: राशिद लतीफ़ ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Rashid Latif on Pakistan Players in IPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी 'आईपीएल में खेलना मिस करते हैं' और यह एक प्रमुख कारण है कि देश ने हाल ही में अपने मानकों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. बता दें, 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर लगी में नहीं खेले हैं. आईपीएल के पहले सीजन में 12 खिलाड़ी खेले थे, लेकिन 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लतीफ ने कहा,"जाहिर है, हम इसे (आईपीएल में खेलना) भी मिस करते हैं, अगर हम खेलते तो इससे दिलचस्पी और कारोबार बढ़ता. अगर हमारे खिलाड़ी खेल रहे होते तो कुछ ब्रॉडकास्टर निश्चित रूप से इसे यहां दिखा रहे होते."

राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सोहेल तनवीर, कामरान अकमल और यूनिस खान 2008 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. लतीफ ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान जैसे देशों में क्रिकेट के लगातार विकास को दर्शाते हुए बताया कि कैसे इन्हें प्रमुख टी20 लीग में खेलने से फायदा हुआ है.

Advertisement

राशिद लतीफ़ ने आगे कहा,"आप न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के अन्य देशों को देखें, इन देशों के खिलाड़ी आईपीएल में आए हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेले हैं. आपके पास पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा हैं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, जो आपके लिए गेंदबाजी करते हैं, प्रतिस्पर्धा अधिक है, इसलिए आप उच्च श्रेणी की सुविधाओं के साथ बहुत कुछ सीखते हैं."

Advertisement

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,"जब आप फुटबॉल के बारे में बात करते हैं तो आप मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड के बारे में सोचते हैं, क्योंकि उनके पास सबसे अच्छी सुविधाएं हैं और खिलाड़ी ऐसी जगहों को छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसलिए जब आप दुनिया की सबसे अच्छी लीग आईपीएल में खेलते हैं, तो जब आप खेलने के लिए दूसरे देशों में जाते हैं तो आप इसे हल्के में लेते हैं."

Advertisement

लतीफ ने कहा, "अफगानिस्तान के ऊपर उठने में आईपीएल का अहम योगदान है, राशिद खान के बाद वे नूर अहमद, अजमतुल्ला उमरजई और फजलाक फारूकी को लाए हैं - उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी तुरंत प्रभाव डाला है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "एक चौंकाने वाला फैसला..." वसीम जाफर ने जायसवाल के मुंबई छोड़कर गोवा जाने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: क्या RCB के खिलाफ मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market का जबरदस्त कमबैक, सेंसेक्स 1500 अंक उछला | Breaking News
Topics mentioned in this article