टी-20 क्रिकेट में राशिद खान का ऐतिहासिक कारनामा, ऑल टाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Most wickets in career in T20s, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इतिहास रच दिया है. राशिद ने टी-20 का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दुनिया को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rashid Khan, Most Wicket In T20

Most wickets in career in T20s, Rashid Khan: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने टी-20 में इतिहास रच दिया  है. राशिद अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी20 में 631 विकेट लिए थे. अब राशिद खान 632 विकेट के साथ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेल रहे राशिद ने बल्लेबाज डुनिथ वेल्लालेज को आउट कर टी-20 करियर में 632 विकेट पूरे किए. बता दें कि राशिद के नाम टी-20 में अब कुल 633 विकेट हो गए हैं .

अब तक राशिद ने अपने टी20 करियर में 461 मैच खेले हैं जिसमें अबतक 633 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. बता दें कि ब्रावो ने अपने टी-20 करियर में 582 मैच खेले थे और कुल 631 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. अब राशिद टी-20 के नए किंग बनकर दुनिया को हैरान कर दिया है. हर तरफ राशिद की गेंदबाजी की तारीफ हो रही है.

राशिद जिस अंदाज से गेंदबाजी कर रहे हैं और तेजी से रिकॉर्ड से रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं उसे देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में वो टी-20 में 1000 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं. 

SA टी-20 लीग के क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच मैच के दौरान राशिद ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की और 33 रन देकर दो विकेट लिए. एमआई केप टाउन की कप्तानी कर रहे राशिद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए जिसके बाद पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रन ही बना सकी. पार्ल रॉयल्स को इस मैच में 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही राशिद खान की टीम SA टी-20 के फाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग का फाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
Hashtags क्रांति का डर, Nepal में Gen Z का विद्रोह: ओली हेलीकॉप्टर से फरार, बालेन शाह अगला PM?
Topics mentioned in this article