राशिद खान बोले- PSL के लिए तैयार, तो बेन कटिंग की बीवी ने कहा- वहां जाकर उस लड़की को 'Hi' कहना..'

राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अफगानिस्तानी स्पिनर जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में लाहौर कलंदर्स टीम (Lahore Qalandars) की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राशिद खान पीएसएल में खेलते दिखेंगे

राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. अफगानिस्तानी स्पिनर जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों में लाहौर कलंदर्स टीम (Lahore Qalandars) की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. बता दें कि पीएसएल का दूसरा दौर 5 जून से अबुधाबी में होने वाला है.  टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 10 दिन तक पृथकवास में रहेंगे. अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि वो पीएसएल का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. राशिद की तस्वीर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग (Ben Cutting) की बीवी इरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने कमेंट किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

ऐसे भाईयों की जोड़ी जो 'छक्के' लगाकर ही शतक पूरा करते थे

Advertisement

दरअसल इरिन ने कमेंट कर राशिद को पीएसएल के लिए शुभकामनाएं दी है और साथ ही एक खास मैसेज भी लिखा है. बेन कटिंग की बीवी ने राशिद को मैसेज में कहा कि वो जब पाकिस्तान जाएंगे तो क्रिकेट एंकर जैनाब अब्बास को उनकी तरह से 'हाई' जरूर कह देंगे. बता दें राशिद के पोस्ट पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट ने भी कमेंट कर उन्हें पीएसएल में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी है. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट एंड कंपनी के लिए खुशखबरी, परिवार को साथ ले जाने की मिली इजाजत

Advertisement

Add image caption here

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की सुपरमॉडल बीवी आईपीएल और पीएसएल में एंकरिंग कर चुकी हैं. पाकिस्तान सुपरलीग में एंकरिंग करते समय इरिन पाकिस्नी स्पोर्ट्स एंकर जैनाब अब्बास (Zainab Abbas) की दोस्त बन गई थीं. यही कारण है कि इरिन ने राशिद को यह मैसेज देने के लिए कहा है. 

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) में अब तक केवल 14 मैच खेले गए हैं, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ही इस लीग को भी रोक दिया गया था. मार्च में लीग को स्थगित कर दिया था लेकिन बाद में यह फैसला लिया गया था कि टूर्नामेंट को जून में कराची में किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तान में पीएसएल को कराना इस समय खतरे से खाली नहीं है. इसी को देखते हुए पाकिस्तानी बोर्ड ने अबूधाबी में पीएसएल के बचे मैच को कराने का फैसला किया है. बता दें कि बीसीसीआई भी आईपीएल (IPL 2021) के बचे मैच यूएई में कराने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर 4 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अमुमान, क्या हैं इंतजाम ?