रफ्तार के खिलाफ यश धुल की कमजोर तकनीक की कलई खुल गई जब तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जम्मू कश्मीर के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के आखिरी दिन ग्रुप डी के मैच में दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया. पहले मैच में पुडुचेरी से हारने के बाद नये कप्तान हिम्मत सिंह के साथ दिल्ली ने मुकाबले के आखिरी दिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ ड्रॉ खेला, लेकिन टीम ने छह विकेट 134 रन पर गंवा दिये. जम्मू कश्मीर को भी एक अंक मिला. दिल्ली के शीर्षक्रम के बल्लेबाज जम्मू कश्मीर जैसी कमोबेश कमजोर टीम के खिलाफ अच्छी पारियां नहीं खेल सके, इससे पहले पुडुचेरी के खिलाफ भी दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर आउट हो गए थे. पहले तीन दिन सिर्फ तीन ओवर का ही खेल हो सका, जबकि आखिरी दिन 39 ओवर डाले गए. पदार्पण करने वाले सलिल मलहोत्रा एक रन बनाकर आउट हुए जबकि धुल को उमरान मलिक ने आउट किया. आईपीएल में भी धुल को तेज गेंदबाजों ने परेशान किया था. वैभव कांडपाल खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान हिम्मत आठ रन बनाकर पगबाधा आउट हुए. जोंटी सिद्धू (16) और आयुष बडोनी (12) भी सस्ते में आउट हुए. दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 60 रन था जिसके बाद अनुज रावत ने नाबाद 47 और रितिक शोकीन ने नाबाद 25 रन बनाये. कुल मिलाकर जारी सेशन के दूसरे राउंड के आखिरी दिन सोमवार को कई मैचों का देश के अलग-अलग जगहों पर समापन हुआ. चलिए बाकी मैचों पर भी गौर फरमा लें.
मुलाली के मैच में 10 विकेट, मुंबई की लगातार दूसरी जीत
मुंबई: बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे मुंबई ने ग्रुप बी मैच में आंध्र को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की. फॉलोआन खेल रही आंध्र की टीम शेक रशीद (66) और हनुमा विहारी (46) की उपयोगी पारियों के बावजूद मुलानी (96 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 73.4 ओवर में 244 रन पर सिमट गई. मुंबई को 34 रन का लक्ष्य मिला. मुलानी ने मैच में 161 रन देकर 10 विकेट चटकाए और प्रथम श्रेणी मैच में छठी बार 10 या इससे अधिक विकेट चटकाने में सफल रहे. मुंबई ने इसके जवाब में बिना विकेट खोए 8.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और उसे एक बोनस अंक सहित सात अंक मिले.
इस 41 बार के चैंपियन ने पहले दौर के मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया था. टीम ग्रुप बी में दो मैच में दो जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है. टीम छत्तीसगढ़ से चार अंक आगे है, जिसने पटना में बिहार के खिलाफ दूसरे दौर के मैच से तीन अंक हासिल किए. मुंबई ने पहली पारी में 395 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुलानी (65 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने आंध्र की टीम 184 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा.
बंगाल ने हासिल की यूपी पर बढ़त
कानपुर: बंगाल को उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खराब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल नहीं हो सका. उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 60 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में बंगाल ने 188 रन बनाकर 128 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविवार को दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिए थे. दूसरी पारी में कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 47 रन बनाए. मेजबान टीम को 50 रन की बढ़त हासिल थी, लेकिन चौथे और अंतिम दिन खराब रोशनी के कारण मैच नहीं हो सका. बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ (15 रन पर चार विकेट और 72 रन पर तीन विकेट) को सात विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 45 रन की पारी खेलने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
काम नहीं आया रियान पराग का एक और शतक
गुवाहाटी: केरल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर असम के खिलाफ तीन अंक हासिल किए. केरल के 419 रन के जवाब में असम की टीम रियान पराग (116) के शतक के बावजूद पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा. असम ने हालांकि दूसरी पारी में राहुल हजारिका (107) के शतक और ऋषव दास (45) की उपयोगी पारी से तीन विकेट पर 212 रन बनाकर केरल को जीत से वंचित किया और मैच ड्रॉ कराकर एक अंक हासिल किया.
छत्तीसगढ़-बिहार मैच ड्रॉ छूटा
पटना: बिहार को 108 रन पर समेटने के बाद छत्तीसगढ़ ने पहली पारी दो विकेट पर 329 रन बनाकर घोषित करते हुए 221 रन की बढ़त हासिल की. छत्तीसगढ़ के पास बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन दूसरी पारी में बिहार ने श्रमण निगरोध (60), बाबुल कुमार (52) और बिपिन सौरभ (नाबाद 30) की पारियों से सात विकेट पर 226 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया. बिहार को मैच से एक अंक मिला.
ओडिशा ने तीन अंक बटोरे
इंदौर: एक अन्य मैच में ओडिशा ने पहली पारी की बढत के आधार पर मध्यप्रदेश के खिलाफ तीन अंक बनाये. ओडिशा के पहली पारी के 498 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने 318 रन बनाये. दूसरी पारी में मध्यप्रदेश ने चार विकेट पर 291 रन बनाये. ओडिशा को 112 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में टीम एक विकेट पर 38 रन बना सकी.
सेना और महाराष्ट्र को तीन तीन अंक
पुणे: सेना और महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी में क्रमश: राजस्थान और झारखंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन तीन अंक हासिल कर लिये. रविवार के स्कोर चार विकेट पर 543 रन से आगे खेलते हुए महाराष्ट्र ने पहली पारी पांच विकेट पर 605 रन पर घोषित की. पवन शाह ( 136), केदार जाधव ( 182) और अंकित बावने ( 131) ने शतक जमाये. पहली पारी में 403 रन बनाने वाली झारखंड टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 167 रन बना लिये थे जब खेल समाप्ति की घोषणा हुई.
गुजरात की छह विकेट से जीत
अहमदाबाद: सिद्धार्थ देसाई के फिरकी के जादू से गुजरात ने ग्रुप सी मैच के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को यहां कर्नाटक को 103 रन पर समेटकर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की. गुजरात के 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर देसाई (42 रन पर सात विकेट) ने उसकी पारी को ध्वस्त कर दिया. ऑफ स्पिनर रिंकेश वाघेला (38 रन पर तीन विकेट) ने देसाई का अच्छा साथ देते हुए तीन विकेट चटकाए, जिससे कर्नाटक ने 17 ओवर के भीतर 53 रन जोड़कर अपने सभी विकेट गंवा दिए. यह गुजरात की लगतार दूसरी जीत है और वह 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.
रेलवे को मिले तीन अंक
मुलानपुर: रेलवे ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर पंजाब के खिलाफ तीन अंक हासिल किए. हिमांशु सांगवान ने पहली पारी में 58 रन पर चार विकेट चटकाकर रेलवे को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रेलवे के पहली पारी में 345 रन के जवाब में पंजाब की टीम छह विकेट पर 93 रन से आगे खेलने उतरी और 178 रन पर सिमट गई. अभिनव शर्मा 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. पंजाब ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में जब एक विकेट पर 53 रन बनाए थे तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए.
गोवा को मिले तीन अंक
पोरवोरिम: गोवा ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए. गोवा ने पहली पारी में सात विकेट पर 618 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में चंडीगढ़ 479 रन पर सिमट गया. चंडीगढ़ की ओर से कुणाल महाजन ने 147 रन बनाए, जबकि राज बावा (90) और अर्सलान खान (84) ने भी उपयोगी पारी खेली. दर्शन मिसल ने 110 रन देकर पांच विकेट चटकाए. गोवा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बनाए.
तमिलनाडु-त्रिपुरा ने अंक बांटे
अगरतला: खराब मौसम के कारण तमिलनाडु और त्रिपुरा के बीच मैच में दोनों टीम की पहली पारियां भी पूरी नहीं हो पाई जिससे दोनों को एक-एक अंक मिला. तमिलनाडु ने पहली पारी में दो विकेट पर 143 रन बनाए. पूरे मैच में सिर्फ 51 ओवर का खेल हो पाया.