Ranji Trophy: रोहित ने किया निराश लेकिन मुंबई एसोसिएशन ने ऐसा करके बना दिया 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड

Mumbai Cricket Association: रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल नहीं जीत पाए लेकिन उनके एसोसिएशन ने एक 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड अपने नाम जरुर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumbai Cricket Association: मुंबई एसोसिएशन ने ऐसा करके बना दिया 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड

MCA Guinness World Record: रोहित शर्मा लंबे असरे बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे, ऐसे में फैंस की निगाहें इस पर थी कि भारतीय कप्तान जो अपनी फॉर्म हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. भले ही रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल नहीं जीत पाए लेकिन उनके एसोसिएशन ने एक 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड अपने नाम जरुर किया.

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने बृहस्पतिवार को वानखेड़े स्टेडियम में 14,505 लाल और सफेद गेंदों का इस्तेमाल करके क्रिकेट बॉल से सबसे बड़ा  वाक्य बनाने का 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड हासिल किया. भारत के प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने के लिए एमसीए के भव्य समारोह के दौरान यह उपलब्धि हासिल की गई.

यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के कुछ सुपरस्टार तैयार करने का स्थल भी रहा है, यहीं भारत ने 2011 में महान क्रिकेटर एमएस धोनी के नेतृत्व में अपना दूसरा 50 ओवर का विश्व कप खिताब जीता था.

एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा,"हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम में 14,505 लाल और सफेद क्रिकेट गेंदों का उपयोग करके क्रिकेट बॉल से सबसे बड़ा वाक्य 'फिफ्टी इयर्स ऑफ वानखेड़े स्टेडियम' बनाकर 'गिनीज वर्ल्ड' रिकॉर्ड हासिल किया है."

उन्होंने कहा,"वानखेड़े में पहले टेस्ट मैच की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह अविश्वसनीय उपलब्धि स्वर्गीय एकनाथ सोलकर और मुंबई के अन्य पूर्व खिलाड़ियों की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने मुंबई क्रिकेट की सेवा की है और जो अब हमारे बीच नहीं हैं."

यह रिकॉर्ड 1975 में 23 से 29 जनवरी तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की सालगिरह पर बनाया गया. सोलकर ने इस मुकाबले में शतक बनाया था.

Advertisement

एसमीए ने एक बयान में कहा,"एमसीए इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए इस्तेमाल की गई गेंदों को शहर के स्कूलों, क्लबों और गैर सरकारी संगठनों के उभरते हुए क्रिकेटरों को देगा ताकि उन्हें इस रिकॉर्ड से प्रेरणा लेने और अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके."

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी में सितारे ज़मीं पर, रोहित, जायसवाल, गिल, ऋषभ पंत सब फ्लॉप, देखें सभी का प्रदर्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: जिसके नाम है रणजी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, BCCI ने उसे ही कर दिया बैन, जानिए क्या है कारण

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article