Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में किसके नाम है सबसे अधिक रन, टॉप-10 की लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

Most runs in Ranji Trophy: भारतीय टीम के सितारे उस लिस्ट में कही नहीं हैं, जिन्होंने रणजी में सर्वाधिक रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पारस डोगरा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Paras Dogra: पारस डोगरा रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Most runs in Ranji Trophy: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले शुरु हुए. इस सत्र को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी, क्योंकि बीसीसीआई की सख्ती के बाद टीम इंडिया के सितारे इस बार रणजी में खेलते दिखे. हालांकि, रवींद्र जडेजा को छोड़ दें तो सभी ने निराश किया. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा 9 साल बाद जब वापस रणजी में खेलते दिखाई दिए तो दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.

जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 3 तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए. यही हाल जायसवाल का भी हुआ. यशस्वी जायसवाल पहली पारी में 4 रन बना पाए थे, तो दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन बना पाए. इसके अलावा ऋषभ पंत भी पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और गिल का भी बाकियों जैसा हाल हुआ. रणजी ट्रॉफी में भारतीय सितारे जमीं पर उतरते दिखे. वहीं दूसरी तरफ छठे दौरे के मैच में उन खिलाड़ियों पर भी नजरें रहीं, जिन्होंने रणजी में सबसे अधिक रन बनाए हैं. वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के सितारे उस लिस्ट में कही नहीं हैं, जिन्होंने रणजी में सर्वाधिक रन बनाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

पारस डोगरा

रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पारस डोगरा हैं. पारस डोगरा ने 2004 से लेकर अभी तक 92 मैचों की 149 पारियों में 52.61 की औसत से 6840 रन बनाए हैं. उन्होंने रणजी में 25 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. रणजी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 253 रन है. उन्होंने 754 चौके और 106 छक्के जड़े हैं. उन्होंने हिमाचल, पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement

शेल्डन जैक्सन

रणजी में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन हैं. शेल्डन जैक्सन ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए 96 मैचों की 157 पारियों में 6564 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.26 का है. शेल्डन जैक्सन ने रणजी में 762 चौके और 138 छक्के जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 36 अर्द्धशतक भी आए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 186 रनों का है.

Advertisement

फैज़ फ़जल

फैज़ फ़जल ने विदर्भ के लिए खेलते हुए 91 मैचों में 6398 रन बनाए हैं. उन्होंने बीते साल ही संन्यास का ऐलान किया था. विदर्भ के सबसे सफल कप्तान फैज़ फ़जल ने रणजी ट्रॉफी में 43.22 की औसत से 6398 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 20 शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं. उन्होंने रणजी में 835 चौके और 31 छक्के लगाए हैं. फैज़ फ़जल का रणजी में सर्वाधिक स्कोर 206 रनों का है.

Advertisement

फैज़ फ़जल ने भारत के लिए एक वनडे खेला है जिसमें उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे. यह मैच उन्होंने 2016 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. उन्होंने 2017-18 और 2018-19 में विदर्भ को लगातार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया. इसके बाद दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी की. हालांकि, करियर के आखिरी समय में वो बल्ले से ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे.

Advertisement

रजत पालीवाल

रजत पालीवाल ने हरियाणा और सर्विस के लिए 91 मैचों की 143 पारियों में 47.62 की औसत से 6286 रन बनाए हैं.  उनका सर्वोच्च स्कोर 203 रन है. उन्होंने 748 चौके लगाए हैं और 19 छक्के जड़े हैं. रजत पालीवाल को अभी तक भारतीय टीम के लिए कॉल-अप नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने इंडिया ए का प्रतिनिधित्व किया है.  उन्होंने 2011 में दिल्ली के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. रजत ने रणजी में 25 अर्द्धशतक और 19 शतक लगाए हैं.

हनुमा विहारी

भारतीय स्टार हनुमा विहारी ने रणजी में 76 मैचों की 122 पारियों में 53.44 की औसत से 5932 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने 14 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए हैं.  अपनी पारी के दौरान उन्होंने 687 चौके और 33 छक्के लगाए हैं. रणजी ट्रॉफी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 302 रन है.

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

नाममैचसर्वोच्च स्कोररन
पारस डोगरा922536840
शेल्डन जैक्सन961866564
फैज याकूब फजल912066398
रजत सुरेश पालीवाल912036286
हनुमा विहारी763025932
अंकित रामदास बावने842585879
वसीम जाफर772675817
सौरभ सुनील तिवारी822385804
प्रियांक किरीट पांचाल753145747
यशपाल सिंह792505519

यह भी पढ़ें: Umar Nazir Mir: "आउट करने के बाद..." रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले उमर नजीर मीर ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों नहीं मनाया जश्न

यह भी पढ़ें: Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की चर्चा, कई महीनों से रह रहे अलग : रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने USAID पर कसा शिकंजा, भारत पर क्या होगा असर? | Trump 2.0