Ranji Trophy 2024: एक ही ओवर में उखाड़ डाले तीन विकेट, जानें कौन है यह हिमाचली पेसर दिवेश शर्मा

Divesh Sharma: दिवेश ने इसी साल अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया है, लेकिन चौथे मैच तक ही वह चर्चा का विषय बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Divesh Sharma: विकेट लेने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिवेश शर्मा
नई दिल्ली:

Ranji Trophy 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच भारत में घरेलू रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. और डॉमेस्टिक क्रिकेटर भी राष्ट्रीय पटल पर छाप छोड़ने के लिए बेताब दिख रहे हैं. गाहे-बेगाहे किसी न किसी कारनामे की खबर आ ही जाती है. नागपुर में मेजबान विदर्भ और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन हिमाल प्रदेश के पेसर दिवेश शर्मा (Divesh Sharma) एकदम से चर्चा का विषय बन गए. दिवेश ने एकदम से एक ही ओवर में विदर्ब के तीन बल्लेबाजों को आउट करते उसे बैकफुट पर ला दिया. इस कारनामे के बाद दिवेश के चर्चे सोशल मीडिया पर भी होने शुरू हो गए. इसकी वजह यह है कि दिवेश का करियर इसी साल शुरू हुआ है. उन्होंने बहुत ही कम फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, लेकिन वह एकदम से सुर्खियों में आ गए हैं. 

दिवेश ने उड़ाए विदर्भ के होश

हिमाचल के इस लंबे पेसर ने पारी के 108वें ओवर में विदर्भ को जोर का झटका देते हुए एक ही ओवर में 423 के स्कोर पर अक्षय  वाडकर, हर्ष दुबे और निचीकेत भुटे के विकेट चटकाए. दिवेश ने कुल करियर के चौथे रणजी ट्रॉफी मैच में 21 ओवरों में 4 विकेट लिए. लेकिन चर्चा का विषय बन गया उनका एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाना.

इसी साल हुआ फर्स्ट क्लास करियर का आगाज

अपने 24वें साल में चल रहे दिवेश शर्मा का विदर्भ के खिलाफ यह करियर का सिर्फ चौथा ही फर्स्ट क्लास या रणजी ट्ऱॉफी मैच है. पिछले महीने ही दिवेश ने उत्तराखंड के खिलाफ करियर के पहले ही रणजी मैच की दूसरी पारी में पांच सहित मैच में कुल 8 विकेट चटकाए थे. उसके बाद राजस्थान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था, लेकिन आंध्र प्रदेश के खिलाफ करियर के तीसरे मैच में फिर से दम दिखाते हुए दिवेश ने पहली पारी में फिर से पांच विकेट चटकाए.दिवेश विदर्भ के खिलाफ मैच से पहले तक 3 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
UP Women Commission क्यों नहीं चाहता महिलाओं के लिए पुरुष जिम ट्रेनर और टेलर? | City Centre