Rana Naved ul Hasan Big Statement: राणा नावेद उल हसन जरुर पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले खेलने में नाकामयाब रहे. मगर जबतक उन्होंने ग्रीन टीम की तरफ से शिरकत किया, तब तक उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. भारत के खिलाफ उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. कई बल्लेबाजों को तो वह आसानी से पवेलियन की राह दिखा देते थे. मगर कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिसे देखकर उनका सिर चकरा जाता था और गेंदबाजी करते-करते वह आग बबूला होने लगते थे.
47 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए भारत के उस बल्लेबाज का नाम बताया था. जिसे देखकर उनका दिमाग खराब होने लगता था. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ ऐसा बैट्समैन था जिसके सामने गेंदबाजी करते हुए गुस्सा आता था कि यार ये क्यों नहीं आउट होता है.'
कौन हैं राणा नावेद उल हसन?
राणा नावेद उल हसन का जन्म 28 फरवरी साल 1978 में पाकिस्तान के पंजाब स्थित शेखपुरा शहर में हुआ था. ग्रीन टीम के लिए वह इंटरनेशनल लेवल पर नौ टेस्ट, 74 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे.
इस बीच उनको टेस्ट की 16 पारियों में 58.0 की औसत से 18, वनडे की 72 पारियों में 29.28 की औसत से 110 और टी20 की चार पारियों में 20.2 की औसत से पांच सफलता प्राप्त हुई.
नावेद उल हसन को पाकिस्तान की टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया था. ऐसे में उनका बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने टेस्ट की 15 पारियों में 19.92 की औसत से 239, वनडे की 51 पारियों में 15.88 की औसत से 524 और टी20 की दो पारियों में 18 की औसत से 18 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्या किया? जिससे नाच रहीं चीयरलीडर्स भी अपना सीट छोड़कर भागीं, VIDEO