किस भारतीय बल्लेबाज को देखकर चिढ़ जाता था पाकिस्तानी दिग्गज? अपने स्टार का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Rana Naved ul Hasan Big Statement: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर राणा नावेद उल हसन ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है. जिसे गेंदबाजी करते दौरान देखकर वह चिढ़ने लगते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rana Naved ul Hasan

Rana Naved ul Hasan Big Statement: राणा नावेद उल हसन जरुर पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले खेलने में नाकामयाब रहे. मगर जबतक उन्होंने ग्रीन टीम की तरफ से शिरकत किया, तब तक उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. भारत के खिलाफ उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. कई बल्लेबाजों को तो वह आसानी से पवेलियन की राह दिखा देते थे. मगर कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिसे देखकर उनका सिर चकरा जाता था और गेंदबाजी करते-करते वह आग बबूला होने लगते थे.

47 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए भारत के उस बल्लेबाज का नाम बताया था. जिसे देखकर उनका दिमाग खराब होने लगता था. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ ऐसा बैट्समैन था जिसके सामने गेंदबाजी करते हुए गुस्सा आता था कि यार ये क्यों नहीं आउट होता है.'

कौन हैं राणा नावेद उल हसन? 

राणा नावेद उल हसन का जन्म 28 फरवरी साल 1978 में पाकिस्तान के पंजाब स्थित शेखपुरा शहर में हुआ था. ग्रीन टीम के लिए वह इंटरनेशनल लेवल पर नौ टेस्ट, 74 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इस बीच उनको टेस्ट की 16 पारियों में 58.0 की औसत से 18, वनडे की 72 पारियों में 29.28 की औसत से 110 और टी20 की चार पारियों में 20.2 की औसत से पांच सफलता प्राप्त हुई. 

Advertisement

नावेद उल हसन को पाकिस्तान की टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया था. ऐसे में उनका बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने टेस्ट की 15 पारियों में 19.92 की औसत से 239, वनडे की 51 पारियों में 15.88 की औसत से 524 और टी20 की दो पारियों में 18 की औसत से 18 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- PBKS vs MI: हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्या किया? जिससे नाच रहीं चीयरलीडर्स भी अपना सीट छोड़कर भागीं, VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: फिर गिड़गिड़ाए PM Shehbaz Sharif, क्यों बार-बार लगा रहे गुहार? | PM Modi
Topics mentioned in this article