जिस भारतीय दिग्गज को देख थरथराती थी पूरी दुनिया, उसे देख पाकिस्तानी स्टार के मुंह में आ जाता था पानी

Rana Naved ul Hasan Gave Big Statement About Virender Sehwag: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर राणा नावेद उल हसन ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है. जिसे देखकर उन्हें लगता था कि वह उसे आसानी से आउट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag

Rana Naved ul Hasan Gave Big Statement About Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया कांपती थी, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक ऐसा गेंदबाज था. जिसे भरोसा था कि वह सहवाग को पल भर में पवेलियन की राह दिखा सकता है. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन थे. इंटरनेशनल लेवल पर जरुर वह लंबे समय तक शिरकत करने में नाकामयाब रहे. मगर मैदान में जबतक वह रहे. उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. एक खास चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि वह सहवाग को आसानी से आउट कर लेते थे, जबकि राहुल द्रविड़ को आउट करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. 

नावेद उल हसन ने एक पॉडकास्ट के दौरान चर्चा करते हुए कहा था, 'राहुल द्रविड़ ऐसा बल्लेबाज था. जिसे गेंदबाजी करते दौरान देखकर गुस्सा आता था कि ये क्यों नहीं आउट हो रहा है. सबसे ज्यादा जिसको आसानी से आउट कर सकते थे. वह सहवाग था.' एंकर ने बीच में टोकते हुए कहा, 'आपने किया है?' 

राणा नावेद उल हसन ने एक कहानी याद करते हुए कहा, 'सहवाग 85 पर खेल रहा था. शाहिद भाई (शाहिद अफरीदी) ओवर कर रहे थे. जहां उसने उनके खिलाफ एक ओवर में दो तीन छक्के लगाए. उसके बाद मैं आया और पहला बॉल क्रॉस सीम करके स्लोवर बाउंसर डाला. पास जाकर मैंने कहा तुम्हे तो खेलना नहीं आता. उसने भी मुझे कुछ कहा. मैंने बैकअप द हैंड स्लो बॉल डाला और उसने गुस्से में शॉट लगाया जो ऊपर चला गया. जिसके बाद उसे कैच आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.' 

बता दें राणा नावेद उल हसन अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से कुल नौ टेस्ट, 74 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें टेस्ट की 16 पारियों में 58.0 की औसत से 18, वनडे की 72 पारियों में 29.28 की औसत से 110 और टी20 की चार पारियों में 20.2 की औसत से पांच सफलता हासिल हुई.  

यह भी पढ़ें- किस भारतीय बल्लेबाज को देखकर चिढ़ जाता था पाकिस्तानी दिग्गज? अपने स्टार का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Featured Video Of The Day
क्या Trump का BLA पर बैन Pakistan की जीत है? US के दोहरे रवैये पर बलूच एक्टिविस्ट का करारा जवाब
Topics mentioned in this article