Ramiz Raja does major goof-up, says 'IPL' during PSL post-match: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के प्रेजेंटेशन के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा के साथ एक गुगली हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रमीज राजा ने गलती से पीएसएल की जगह आईपीएल कह दिया. हुआ ये कि पीएसएल प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रमीज राजा ने एक खिलाड़ी को 'आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कैच' का पुरस्कार के लिए बुला लिया. लेकिन रमीज को अपनी गलती का एहसास भी नहीं हुआ और उन्होंने अपनी गलती सुधारी भी नहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दूसरी ओर मैच की बात है, मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 228 रनों के कुल स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए मुकाबला जीत लिया. मुल्तान के यासिर खान को सिर्फ 44 गेंदों पर 87 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इफ्तिखार अहमद 18 गेंदों पर 40 रन बनाकर सुल्तान्स के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. मुल्तान सुल्तांस के यासिर खान ने अपनी 87 रन की पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. यासिर खान के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 32 रन बनाए थे.
पाकिस्तान सुपरलीग (PSL Points Table) के प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस समय इस्लामाबाद यूनाइटेड 4 मैच में 4 मैच जीतकर पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर इस समय कराची किंग्स है जो 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं, लाहौर कलंदर्स तीसरी और चौथे नंबर पर पेशावर जाल्मी की टीम मौजूद है. (PSL 2025 Points Table)