RCB New Captain: 27 मैच, 1 हजार से भी कम रन... RCB ने विराट कोहली या क्रुणाल नहीं बल्कि इन्हें बनाया नया कप्तान

Royal Challengers Bangalore New Captain Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है.

Rajat Patidar Royal Challengers Bangalore New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को रिटेन किया था. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन टीम की अगुवाई करने वाले फॉफ डु प्लेसिस को ना ही रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में दोबारा खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखाई. ऐसे में यह माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी इस बार एक नए कप्तान के साथ उतरेगी. हालांकि, इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में टीम की अगुवाई कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया. इस दौरान जिसमें टीम निदेशक मो बोबट, मुख्य कोच एंडी फ्लॉवर और पाटीदार मौजूद रहे. रजत पाटीदार ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ वो 2022 में जुड़े थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के लिए रजत पाटीदार, विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच रेस थी. हालांकि,गुरुवार सुबह जानकारी आई कि विराट कोहली कप्तानी को लेकर इच्छुक नहीं है, जबकि क्रुणाल भी प्रवल दावेदार हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में चोटिल लवनिथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी आए थे. फ्रेंचाइजी ने तब उन्हें उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था. पाटीदार उसके बाद से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं.

Advertisement

रजत पाटीदार ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 27 मैच खेले हैं और उन्होंने 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.85 का है. पाटीदार उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है. पाटीदार के नाम आईपीएल में एक शतक और 7 अर्द्धशतक हैं.  

Advertisement

आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार ने 15 मैचों में 30.38 की औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे. जबकि 2022 में वो सिर्फ 8 मैच खेले थे.

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए बेंगलुरु ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें पाटीदार भी शामिल थे. फ्रेंचाइजी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को 11 करोड़ में रिटेन किया था. यह पहली बार होगा जब पाटीदार आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में मध्यप्रदेश की अगुवाई की है.

रजत सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी के पिछले सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे.  उन्‍होंने नौ पारियों में 61.14 की औसत और 186.08 के स्‍ट्राइक रेट से 428 रन बनाए. विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उन्‍होंने 56.50 की औसत और 107.10 के स्‍ट्राइक रेट से 226 रन बनाए.

साल 2008 से लीग के सभी सीजन खेलने वाली आरसीबी को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है. फ्रेंचाइजी तीन बार फाइनल में पहुंची जरुर है.  बेंगलुरु ने आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था. बात अगर पिछले पांच सीजन की करें तो फ्रेंचाइजी चार बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई है.

यह भी पढ़ें: Gautam Gambir: "हम भविष्य में भी इसी तरह..." अक्षर पटेल के 'प्रमोशन' पर हुआ सवाल तो गौतम गंभीर के तेवर हुए आक्रमक, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: Kevin Pietersen: "पूरी तरह हैरान हूं कि..." इंग्लैंड की हार पर फूटा पीटरसन का गुस्सा, इस वजह से जोस बटलर एंड कंपनी को लिया आड़े हाथों

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: Amaravati में बोले PM Modi, 'स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा'