KKR vs RCB: 'विराट कोहली-फिल साल्ट नहीं', रजत पाटीदार ने इन्हें बताया KKR के खिलाफ जीत का असली हीरो

Rajat Patidar on Win RCB vs KKR IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajat Patidar after Win RCB vs KKR IPL 2025

Rajat Patidar Statement on Win vs KKR IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीतने की अपनी शानदार शुरुआत की. विराट कोहली और फिल साल्ट ने शनिवार को सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर सात विकेट से जीत हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई. जीत के लिए 175 रनों का पीछा करते हुए, तीन बार की उपविजेता टीम (RCB) ने कोहली (Virat Kohli vs KKR) के नाबाद 59 और कोलकाता के पूर्व बल्लेबाज साल्ट के 56 रनों की बदौलत 16.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

बेंगलुरु के सदाबहार बल्लेबाज कोहली, जो अपने 18वें आईपीएल अभियान और कुल मिलाकर 400वें टी-20 मैच में खेल रहे थे वो नए कप्तान रजत पाटीदार (34) के साथ कोलकाता के गेंदबाजों पर दबाव बनाना जारी रखें, इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 15) ने विजयी रन बनाए. इससे पहले, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (2-22) ने कूल्हे की चोट से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से बाहर होने का संकेत दिया, जब बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

KKR के खिलाफ जीच पर रजत पाटीदार ने कहा

दबाव था, लेकिन मेरे लिए यह एक अच्छा दिन था. अगर हम इसी तरह जीतते रहे, तो यह एक अच्छा दिन होगा. मेरे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट था. मुझे सुयश के रन देने से कोई परेशानी नहीं है, वह हमारा मुख्य विकेट लेने वाला गेंदबाज था, इसलिए मैंने उसका समर्थन किया. (क्रुणाल और सुयश के बारे में) सारा श्रेय दोनों गेंदबाजों को जाता है, 13 ओवरों में उन्होंने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया. विकेट लेने की मानसिकता वाकई कमाल की थी.

Advertisement

यह वाकई शानदार है (Rajat Patidar on Virat Kohli) जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी हो, यह मेरे लिए खेल के महान खिलाड़ियों में से एक से सीखने का एक शानदार अवसर है. हर्षित की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट शॉट के बारे में पाटीदार ने कहा "वह पहले से तय शॉट था, मैं कवर्स के ऊपर जा रहा था, गेंद पीछे की ओर आई और यह अपने आप चली गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडी करके फंस गए कुणाल? अब आगे क्या होगा | Muqabla | NDTV India