'जिनकी छोटी-छोटी...', रजत पाटीदार ने IPL 2025 में RCB की जीत का खोला राज, जानें मैच के बाद क्या कहा

Rajat Patidar Statement After Victory Against Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद रजत पाटीदार ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी छोटी-छोटी बातें काफी मददगार होती हैं और उनसे जीतने में मदद मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajat Patidar

Rajat Patidar Statement After Victory Against Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बीते गुरुवार (24 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम रोमांचक मुकाबले में 11 रन जीत से हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिले इस करीबी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'यह हमारे लिए बहुत जरूरी जीत थी. आज का विकेट काफी अलग था, 10 ओवरों के बाद सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है.'

दरअसल, लक्ष्य का बचाव करते हुए आरसीबी की टीम दूसरी पारी में 10 ओवर तक पीछे चल रही थी. राजस्थान ने 10 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे. यानि जीत के लिए अगले 10 ओवरों में केवल 92 रन की जरूरत थी. मगर आरसीबी के गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और टीम को जीत की पटरी पर ला दिया. 

रजत पाटीदार ने कहा, 'जिस तरह से गेंदबाजों ने जज्बा दिखाया, वह अद्भुत था. जबकि राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाजी की, श्रेय उन्हें भी जाता है. हम विकेट लेना चाह रहे थे, क्योंकि जब आप विकेट लेंगे, तभी आप रन रोक सकते हैं.'

Advertisement

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाटीदार ने कहा, 'मैं हमेशा अपनी सहज ज्ञान को प्राथमिकता देता हूं, लेकिन हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी छोटी-छोटी बातें काफी मददगार होती हैं और उनसे जीतने में मदद मिलती है.'

Advertisement

जब कमेंटेटर ने पाटीदार से पूछा कि क्या उनकी बातों से आपको जीत में मदद मिली? इसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा'हां'.  आपको जानकर हैरानी होगी कि आरसीबी के कई खिलाड़ी टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं, जबकि खिलाड़ियों के पास काफी सारा अनुभव है.

Advertisement

आरसीबी के बेड़े में विराट कोहली से लेकर क्रुणाल पंड्या तक कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. भले ही आरसीबी ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन इस टीम के साथ कई महान खिलाड़ी प्रदर्शन कर चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 6,1,6,1,4,4, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार को जमकर धोया, VIDEO

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: Congress ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, Rahul Gandhi हुए शामिल
Topics mentioned in this article