राजस्थान जीती, फिर भी सैमसन को लगी लताड़, जानें क्या है माजरा

इयान बिशप का मानना ​​है संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में प्रभावशाली पारियां नहीं खेलकर अच्छी फॉर्म और भारतीय T20 टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने का मौका गंवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आरआर के कप्तान संजू सैमसन
मुंबई:

इयान बिशप का मानना ​​है संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में प्रभावशाली पारियां नहीं खेलकर अच्छी फॉर्म और भारतीय T20 टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने का मौका गंवा रहे हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब भी भारतीय T20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें T20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये मजबूत दावा पेश करने में मदद मिल सकती है. 

बिशप ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के 'टी20 टाइम आउट' पर कहा, ‘‘जब जोस बटलर बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तब संजू के पास रन बनाने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये मजबूत दावा पेश करने का अच्छा मौका होता है लेकिन वह इन अवसरों को बर्बाद कर रहा है.'' सैमसन जब लय में होते हैं तो उनका खेल आकर्षक होता है लेकिन वह निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तथा वह उस तरह की प्रभावशाली पारी नहीं खेल रहे हैं जैसी कि उनसे उम्मीद की जाती है.

ECB ने सीमित ओवरों और टेस्ट प्रारूप के कोच के लिए अलग-अलग विज्ञापन निकाले

उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी T20 मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. बटलर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में जल्दी आउट हो गये थे और ऐसे में सैमसन के पास मौका था. वह लय में भी दिख रहे थे लेकिन उन्होंने 27 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया.

बिशप ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि संजू फॉर्म में नहीं है. लेकिन वह आसानी से अपना विकेट गंवा रहा है. मैं संजू सैमसन का प्रशंसक हूं, (लेकिन) वह शॉट चयन के कारण अपनी अच्छी फॉर्म बर्बाद कर रहा है.'' न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को लगता है कि सैमसन के लिये बल्लेबाजी आसान लगती है और ऐसे में वह बहुत सी चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं.

मैच के बाद भी युवा पराग पर भड़के नजर आए हर्षल पटेल, बीच मैदान में कर दी ऐसी हरकत, देखें Video

विटोरी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि खेल उसके लिये बहुत आसान है, और ऐसे में वह कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है. वह किताब का हर शॉट खेलना चाहता है. जब वह लय में होता है तो उसे देखने में आनंद आता है लेकिन जब सब कुछ आसान लगता है वह आउट हो जाता है.''

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Torres Ponzi Scam: पोंजी स्कैम पर उठ रहे सवाल, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू