राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन पूरा किया|

9.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

9.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका नॉन स्ट्राइकर एंड पर लेकिन चूक गए पॉइंट फील्डर!! अगर ये डायरेक्ट हिट होती तो शायद बटलर पवेलियन लौट सकते थे|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

9.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! संजू सैमसन को मिली 23 रनों के स्कोर पर जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन मनीष पांडे के हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बड़ा मौका यहाँ पर गंवाती हुई हैदराबाद की टीम| इसी बीच बल्लेबाजों ने 1 रन लिया|

9.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

8.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल निकाला|

8.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिक किया|

8.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर खेला| फील्डर के पास गई गेंद रन नही आया|

8.3 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप किया शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची| बाल बाल बचे बटलर|

8.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर एक रन लेना चाहते थे बटलर| लेकिन सही समय पर संजू ने माना किया|

8.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा 67/1 राजस्थान| फ़िलहाल क्रीज़ पर संजू सैमसन और जोस बटलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| इसी बीच संजू की सेना को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा| टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जाने की बड़ी ज़िम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर होगी| वहीँ हैदराबाद के कप्तान केन चाहेंगे कि एक और विकेट हासिल करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया जाए...

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट शॉट खेला था जो सीधा फील्डर की तरफ गया| रन का मौका नहीं बन पाया| 67/1 राजस्थान|

7.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

7.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे हासिल भी कर लिया| बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|

7.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

7.1 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार खलील द्वारा लेकिन चूक गए| अगर ये थ्रो लग जाता तो एक मौका बन सकता था गेंदबाज़ के पास| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से रन भागना चाहते थे संजू|

6.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

बॉल चेंज करते हुए अम्पायर| शायद पिछली बॉल का शेप बिगड़ गया है...

6.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

6.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

6.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

6.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

6.2 ओवर (6 रन) छक्का!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| गेंद बल्ले से लगी और सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| इस लेंथ पर अगर आप बटलर को गेंद डालेंगे तो हर बार ऐसे ही मार खाते हुए दिखेंगे|

6.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर 2 रन हासिल किया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 42/1 राजस्थान| फ़िलहाल क्रीज़ पर संजू सैमसन और जोस बटलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| इसी बीच संजू की सेना को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा| टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जाने की बड़ी ज़िम्मेदारी इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर होगी...

राशिद खान के स्थान पर विजय शंकर...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से इस गेंद को बल्लेबाज़ पंच करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ| 6 के बाद 42/1 राजस्थान|

5.5 ओवर (0 रन) शॉर्ट थर्ड की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

5.4 ओवर (1 रन) इस बार बटलर ने गेंद को गैप में पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

5.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन टाइमिंग!! इस तरह की आउट फील्ड पर अगर ऐसे शॉट लगाते हैं तो गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल जाती है| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए बाउंड्री हासिल हुई|

5.2 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

5.1 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया