सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों आज के इस पहले मुकाबले से बस इतना ही, अब हम रुख करते हैं दिन के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ रिवर्स फिक्स्चर्स में दिल्ली ने पंजाब के सामने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है...

इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने काफी चतुराई के साथ अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल तो किया और एक के बाद सबको शानदार तरीके से रोटेट करते हुए दिखाई दिए| इन 220 रनों को राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया और सामने वाले बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा| युवा कार्तिक त्यागी द्वारा एक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जबकि उनके अलावा फ़िज़ और मॉरिस ने 3-3 जबकि राहुल तेवातिया और कार्तिक त्यागी को 1-1 विकेट हासिल हुई|

हालाँकि उसके ठीक बाद ही जॉनी बेयरस्टो (30) भी पवेलियन की ओर लौट गए| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरक़रार रहा| अंत में कुछ बड़े हिट मोहम्मद नबी (17) ने लगाया लेकिन वो भी अपना विकेट शॉट लगाने के चक्कर में दे बैठे| जिसका नतीजा ये रहा कि पूरे ओवर खेलकर हैदराबाद की टीम 165 रन ही बना सकी|

आज के दिन लगाया बोर्ड पर फिर से विशाल स्कोर| राजस्थान के रजवाड़ो ने दिखाया अपना दम| क्रिस मॉरिस और मुस्तफ़िज़ुर रहमान की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत राजस्थान के हैदराबाद को 55 रनों से शिकस्त देते हुए 2 महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किया| कप्तान ज़रूर बदला हैदराबाद की टीम पर लेकिन किस्मत नही| 221 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई केन आर्मी की शुरुआत तो कुछ हद तक ठीक रही लेकिन कैसे ही पहले मनीष पांडे (31) ने अपना विकेट गंवाया| उसके बाद टीम के रन गति में काफी गिरावट आया|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| राजस्थान ने 55 रनों से जीता ये मुकाबला| एक आसान सी जीत इस हाई प्रेशर गेम में राजस्थान को मिलती हुई| दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में उपर की तरफ गए|

19.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन पूरा किया|

19.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से गैप में गेंद को ढकेला और रन हासिल किया|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!! अपर कट कर दिया गेंद को और थर्ड मैन की दिशा से चार रन हासिल किये| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जहाँ से चौका मिला|

19.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में इस गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

19.1 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद को बड़े शॉट के लिए गए जहाँ से बीट हुए और गैप नहीं मिल पाया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जीत महज़ औपचारिकता| 6 गेंद 63 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को इस बार भुवि ने गैप में मार दिया| गेंद फील्डर को बीट करते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

18.4 ओवर (1 रन) चार गेंद चार सिंगल!! कभी लॉन्ग ऑन तो कभी लॉन्ग ऑफ़| फायदा कुछ नहीं, रन मिलेगा मात्र एक ही|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल पायेगा लेकिन इससे राजस्थान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा|

18.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हीव किया जहाँ से एक रन मिला|

18.1 ओवर (1 रन) गैप में इस गेंद को हीव किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

17.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहरी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| 12 गेंदों पर अब 12 छक्के यानी 72 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

17.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश किया जहाँ से एक रन मिल गया|

17.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बिना खाता खोले राशिद लौट गए पवेलियन| फ़िज़ के नाम एक और विकेट| राजस्थान पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारने गए| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े मॉरिस ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 143/8 हैदराबाद|

17.1 ओवर (0 रन) कवर्स की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

16.6 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! इस ओवर की दूसरी विकेट हाथ लगती हुई| केदार की 19 रनों की पारी का भी हुआ अंत| मॉरिस को जिस काम के लिए डेप्थ में रखा गया था वही करते हुए| एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए थे, धीमी गति से आई गेंद और बल्ला पहले चल गया| गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| 142/7 हैदराबाद|

16.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

16.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! तीसरा कैच अनुज रावत द्वारा| आज इस डेब्यूटेंट का दिन है| मॉरिस के खाते में गई विकेट| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच| 142/6 हैदराबाद|

16.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद जिसको कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

15.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन ले जायेगे बल्लेबाज़| 24 गेंदों पर 81 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (0 रन) यॉर्कर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

15.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

15.2 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलकर 2 रन लिया|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की बाहर सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan के बीच Ceasefire बाद Rajouri, Ferozepur और Bhuj में क्या हैं ताजा हालात?