राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins

4.6 ओवर (0 रन) तीखा बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका| 46/0 हैदराबाद| एक शानदार शुरुआत इस रेन चेज़ में आती हुई|

4.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| मिड ऑन से फील्डर ने आकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच एक रन हो गया|

4.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर का दूसरा सिक्स!!! लेंथ बॉल को बड़े आराम से पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा पहले टियर में जाकर गिरी| पांडे जी ने भी अपना हाथ खोल दिया है|

4.3 ओवर (2 रन) मिस्फील्ड!!! एक की जगह दो रन मिल गया| तेज़ गति से आआगे आकर गेंद को सिंगल पर रोकना चाहते थे लेकिन मिस्फील्ड कर बैठे और दो रन दे बैठे|

4.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! पांडे जी ने हाथ खोला| गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ और मौके पर छक्का लगा दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से छह रनों का मौका बन गया|

4.1 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए यहाँ पर लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हो पाया|

3.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.5 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

3.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हासिल होती हुई जॉनी बेयरस्टो को| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.2 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप!!! 18 रनों के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को मिलता हुआ जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| हवा में काफ़ी ऊँची गई गेंद| मिड ऑफ से उल्टा भागकर जोस बटलर लॉन्ग ऑन की ओर आये और अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को कैच करना चाहा| बॉल हाथ को लगकर सीधे टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई जहाँ से मिला चार रन|

3.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

2.6 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया रन!! डायरेक्ट हिट हुई थी नॉन स्ट्राइकर एंड पर| बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ, ओवर थो हुआ जिसकी वजह से एक रन अतिरिक्त के रूप में मिल गया| गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला और रन की मांग थी| फील्डर ने उसे पकड़ा और थ्रो कर दिया था| तन्ब्तक बल्लेबाज़ को वापिस क्रीज़ में भेज दिया गया था|

2.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, अधिक गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर करारा ऑफ़ ड्राइव जॉनी द्वारा लेकिन गेंद सीधा मिड ऑफ़ फील्डर की ओर गई जहाँ बटलर ने अपने दाएं तरफ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया|

2.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

2.2 ओवर (1 रन) एक और फुल लेंथ की गेंद जिसे सामने की तरफ पुश किया और सिंगल भाग लिया|

2.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

1.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 2 ओवर के बाद 11/0 हैदराबाद|

1.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

1.4 ओवर (1 रन) जॉनी बेयरस्टो को मुस्तफ़िज़ुर रहमान : 1 रन

1.3 ओवर (0 रन) कोण बनाकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को सामने की तरफ खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| रन का मौका नहीं बन पाया|

1.2 ओवर (0 रन) इस बार फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

1.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ जॉनी ने भी खोला अपना खाता| शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए मुस्ताफिज़ुर रहमान को लगाया जा सकता है...

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन सका|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हैदराबाद की टीम का खाता खोलता हुआ| बाउंसर डाली गई गेंद को डाक करने गए थे मनीष| गेंद तेज़ी से बल्ले को लगकर कीपर के ऊपर से गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर मनीष पांडे के द्वारा होता हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ के हाथ को लगकर गेंद मिड ऑन की ओर गई जहाँ पर फील्डर ने बॉल को पकड़ा, रन नही हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

Featured Video Of The Day
Jammu में गरजे Shah, विपक्ष की सरकार आई तो लौटेगा आतंकवाद, बूथ प्रभारियों को बताया पार्टी की शक्ति