Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हर्शल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| कवर्स पर समझदारी के साथ गेंद को पुश किया और रन हासिल किया| 126/2 राजस्थान| 30 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं|

14.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

14.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

14.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल| 122/2 राजस्थान|

13.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! क्रीज़ में रहकर कवर्स की ओर गेंद को खेला और दो रन हासिल कर लिया| बड़ा मैदान होने की वजह से बाउंड्री तो नहीं लेकिन दो रन मिल गए|

13.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऑफ़ स्पिन गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया और एक रन बटोर लिया|

13.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को जोस ने लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल हुआ|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

13.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| रन नहीं मिलेगा|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 13 ओवर के बाद 117/2 राजस्थान, जीत के लिए 42 गेंद पर 41 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर जोस बटलर के साथ देवदत्त पडिकल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दोनों बल्लेबाज़ पिच के मिजाज़ को समझकर धीरे-धीरे अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे हैं| ऐसे में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को मुकाबले में वापसी करने के लिए विकेट हासिल करने होंगे...

12.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 117/2 राजस्थान, 42 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) शरीर के पास से इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

12.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

12.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बटलर ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा|

बल्लेबाज़ी एंड की बेल्स की लाइट ख़राब हो गई है, अम्पायर्स बेल्स को बदलते हुए...

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ देवदत्त पडिकल ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया|

देवदत्त पडिकल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! स्टंप दिनेश कार्तिक बोल्ड वानिंदु हसरंगा| एक और बार हसरंगा ने किया संजू का शिकार| 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सामने की तरफ खेलना चाहते थे| बल्ले पर नहीं आई गेंद क्योंकि टर्न से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़| आधे रास्ते में खड़े हो गए और गेंद कीपर कार्तिक के पास गई जिन्होंने स्टम्प कर दिया| 113/2 राजस्थान, लक्ष्य से 45 रन दूर|

11.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| थर्ड मैन की दिशा में खेला लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ इस ओवर को करेंगे समाप्त| हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल किया| 112/1 राजस्थान, जीत के लिए 54 गेंदों पर 46 रनों की दरकार|

10.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की तरफ पुल किया, एक ही रन मिल पाया|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

10.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

10.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा|

10.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने 66 रनों पर बटलर का कैच टपका दिया गया| अगर ये कैच पकड़ लेते तो शायद मुकाबले में कुछ रोमांच वापिस आ जाता| लेकिन अब तो चिड़िया चुग गई खेत| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए थे और किनारा दे बैठे थे| कीपर से हुई एक बड़ी चूक|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ ने बताया सेवक का सही अर्थ: 'काम करने का अहंकार ना पालें, वही सही सेवक'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: