राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ एक दफ़ा फिर से बैंगलोर टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक| शानदार है ये खिलाड़ी और उसे भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं|

14.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया सिंगल लिया|

14.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

14.4 ओवर (1 रन) लगातार दूसरी वाइड! इस बार लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| ये भी एक वाइड होगी|

14.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

14.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल चहल के इस ओवर से आता हुआ| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

14.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

महिपाल लोमरोर अगले बल्लेबाज़...

13.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर टीम के एक और बड़े खिलाड़ी पवेलियन की ओर रवाना होते हुए यहाँ पर!!! बड़े विकेट का पतन एक शानदार कैच द्वारा हुआ| इस दफ़ा राजस्थान टीम को ट्रेंट बोल्ट ने दिलाया ब्रेक थ्रू| एक बेहतरीन कैच हवा में आगे की ओर डाईव लगाकर ओबेड मैक्कॉय ने पकड़ा| लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट मैक्सवेल ने लगाया| गेंद बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं और फाइन लेग बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद ओबेड मैक्कॉय जिन्होंने सीमा रेखा के काफी आगे डाईव लगाते हुए एक शानदार लो कैच लपका| 111/3 बैंगलोर|

13.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल की हैट्रिक!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) एक महत्वपूर्ण डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली है| ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.1 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप पॉइंट पर हेटमायर के द्वारा देखने को मिली!!! अपनी टीम के लिए एक रन बचाया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| एक्स्ट्रा कवर्स से भागकर हेटमायर आए ओर अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने इसी बीच तीन रन ले लिया|

12.6 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

12.5 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने लेग स्पिन को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा| फील्डर घेरे के अंदर था इस वजह से मैक्सवेल को बाउंड्री हासिल हो गई|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ| अम्पायर का फैसला वाइड का आया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बैंगलोर का 100 रन पूरा हो गया| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| अब यहाँ से और कितना स्कोर लगेगा बोर्ड पर वो देखना है|

12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! भरपूर प्रयास मिड विकेट बाउंड्री पर हेटमायर के द्वारा देखने को मिली!!! छक्का रोकने के लिए पूरी तरह से जे जान लगाई लेकिन गेंद को अंदर नहीं ढकेल पाए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले पर गेंद पूरी तरह से आई नहीं लेकिन इतनी ताकत बल्लेबाज़ ने अपने शॉट में लगा दी थी कि गेंद फील्डर को बीट करती हुई सीमा रेखा के बाहर चली गई| हेटमायर ने हवा में उछलकर गेंद को मैदान के अंदर फेकना चाहा लेकिन बॉल हाथ में लगकर सीमा रेखा के पार गई छह रनों के लिए|

12.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर रजत ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|

क्या बोलिंग चेंज होगा? युज्वेंद्र चहल को लाया गया है...

11.6 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर रजत ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| एक रन आसानी से मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई कैरम गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आ गया|

11.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! मैक्सवेल के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| सामने की तरफ खेला| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| अम्पायर ने दोनों हाथ उठाकर छक्के का इशारा किया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओबेड के एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से सिंगल लिया|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! पेस और उछाल से चकमा खा गए ग्लेन!! बैकफुट से उसे जैसे तैसे लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर से दूर थी गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

ग्लेन मैक्सवेल अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ!! कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे, एक धीमी पारी का हुआ अंत| ओबेड मैक्कॉय को पहली सफ़लता मिली| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और स्विंग से चकमा खा गए फाफ| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई गेंद| फील्डर आर अश्विन वहां मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए ऊपर की ओर उछलकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 79/2 बैंगलोर|

10.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बैक फुट से कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बाँए ओर से गई बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए| किस्मत यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ देती हुई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 29: Tahawwur Hussain Rana | Pahalgam Terror Attack | Bhopal | Weather News