4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका! ये है क्लास देवदत का| काफी खूबसूरती के साथ इसे कट किया| पॉइंट और गली फील्डर के बीच से गैप हासिल किया और एक बढ़िया बाउंड्री खाते में जाती हुई|
4.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|
4.3 ओवर (1 रन) वाइड! साथ में वन फॉर द ओवर!! काफी ऊपर थी ये गेंद|
4.2 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल आउट साइड ऑफ़!! ड्राइव किया लेकिन इस शॉट के लिए पीछे फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
4.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को गली की तरफ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
3.6 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर दो रन बाई के रूप में लिया|
3.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट से गेंद को ड्राइव किया!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! यॉर्क्रीकर थी जिसे क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
3.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को आगे निकालकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ाकर खेला| फील्डर उसके पीछे गए 2 रन मिला|
2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
2.5 ओवर (0 रन) ओह!! ये क्या था? और ऊपर से कैच ड्रॉप भी कीपर संजू से हुआ| 6 रनों पर देव को मिला जीवनदान| कुछ ज्यादा ही लहराई ये गेंद, इतनी कि हम भी चकमा खा गए तो बल्लेबाज़ को तो आप छोड़ ही दें| शरीर पर अंदर की तरफ आ गई अचानक से जिसे कट तो लगाया लेकिन किनारा लेकर कीपर की तरफ गई| अंदर स्विंग होकर आती गेंद को देख कीपर पहले बाएँ गए और बाहरी किनारा लगा तो दाएं आये और वहीँ कैच का मौका टपका दिया| काफी महंगा पड़ सकता है ये कैच ड्रॉप!!
2.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से गैप हासिल नहीं हुआ|
2.3 ओवर (1 रन) कोण बनाकर बाहर की तरफ निकलती गेंद को विराट ने बल्ले का चेहरा खोलते हुए पॉइंट फील्डर की तरफ खेला| हाफ स्टॉप हुआ वहां पर, एक ही रन मिला|
2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को विराट क्रॉस खेलने गए लेकिन गति से चकमा खाए और रन नहीं हासिल कर पाए|
2.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर कवर्स की तरफ बॉल को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
1.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया| इस ओवर से आया 14 रन| 2 ओवर के बाद 26 बिना किसी नुकसान के बैंगलोर|
1.5 ओवर (4 रन) ओह!! एक और बाउंड्री!! विराट ने नज़ाकत दिखाई!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कुछ अलग लय में बल्लेबाज़ी चलती हुई|
1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिला|
1.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर| कोहली उसपर कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| अम्पायर की तरफ मुड़कर पूछा कि ये वाइड नहीं है क्या?
1.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और फील्डर के आगे से रन हासिल कर लिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!! तू डाल डाल तो मैं पाथ-पाथ!! विराट को देखते हुए देवदत भी रंग बदलते हुए| वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.1 ओवर (3 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी 2 रन आया| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ना चाहा| गेंद हाथ को लगकर फाइन लेग की ओर गई| जहाँ से बल्लेबाज़ो ने 2 रन भागकर ले लिया| अम्पायर ने वाइड गेंद करार दिया|
दूसरे छोर से कौन गेंदबाजी के लिए आएगा?
0.6 ओवर (4 रन) चौका!! तोहफा दिया और विराट ने इसे क़ुबूल किया| दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे| पहले ओवर से 12 रन आये|
0.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर कोहली ने डिफेंड कर दिया|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!! किंग कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!! शायद वाइड हो सकती थी ये गेंद लेकिन अम्पायर ने वन बाउंस दे दिया| कोहली मुस्कुराए|
0.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
4.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कोहली ने आगे आकर कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| 5 ओवर के बाद 48 बिना किसी नुकसान के बैंगलोर|