Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 36th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के दूसरे मैच में शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रोमांचक मैच में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया. लखनऊ से जीत के लिए मिले 181 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की नई जोड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (34 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और यशस्वी जायसवाल (74 रन, 52 गेंद 5 चौके, 4 छक्कों) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 85 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो एक छोर पर कप्तान रियान पराग (39 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने राजस्थान की गाड़ी को पटरी पर बनाए रखा, लेकि नितीश राणा (8), ध्रुव जुरेल (नाबाद 6) और सिमरोन हेटमायर (12 रन, 7 गेंद, 2 चौके) के विकेट नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का नतीजा रहा रहा कि राजस्थान के सामने आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन रन गए. इसी ओवर में हेटमायर आउट हुए, तो आवेश खान ने ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए. और राजस्थान बेहतरीन शुरुआत के बावजूद कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सका. आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए. और आवेश खान को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
SCORE BOARD
पहली पाली में टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने मेजबाान टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा.शुरुआत लखनऊ की अच्छी नहीं रही जब इनफॉर्म मिचेल मार्श (4) जल्द ही आउट हो गए, लेकिन एक छोर पर एडेन मार्करम (66 रन, 45 गेंद 5 चौके, 3 छक्के) ने राजस्थानी बॉलरों का बैंड बजा दिया, तो लगे झटकों के बीच मार्करम की मेहनत को साकार करने का काम किया आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद 5 चौके, 1 छक्के) ने. और फिर फिनिशिंग टच दिया अब्दुल समद (नाबाद 30 रन, 10 गेंद, 4 छ्के) ने. इस समग्र प्रयास ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 तक पहुंचने में सफल रहा. राजस्थान के लिए हसारंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.