RR vs KKR LIVE Updates: क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. राजस्थान से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को मोइन अली के रूप में पहला झटका लगा, जो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 18 रन बनाए पाए. लेकिन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए. राजस्थान के लिए एकमात्र सफलता हसरंगा को मिली. (KKR vs RR Scorecard)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. राजस्थान के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ध्रुव जुरेल रहे, जो 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा जायसवाल ने 29, रियान पराग ने 25 रनों की पारी खेली. राजस्थान ने हसरंगा को आग जुरेल और हेटमायर से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और मैनेजमेंट का यह फैसला चौंकाने वाला रहा. कोलकाता के लिए वैभव, हर्षित, वरुण और मोइन को 2-2 विकेट मिले.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.