राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 10 ओवर के बाद 73/2 राजस्थान, जीत के लिए 60 गेंद पर 78 रन चाहिए|

9.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर पडिकल ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

9.4 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर पडिकल ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

9.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

9.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 71/2 राजस्थान|

8.5 ओवर (2 रन) दो रनों की मांग और मिल भी जाएगा| कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दो हासिल कर लिया|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

देवदत पडिकल अगले बल्लेबाज़...

8.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!!! शानदार रिफ्लेक्स यहाँ पर गेंदबाज़ द्वारा किया गया!!! संजू सैमसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिचेल सैंटनर के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर सामने की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ला हाथ में घुमा और बॉल सीधा सामने की ओर हवा में गई| अपनी जगह पर खड़े सैंटनर ने हवा में उछलकर गेंद को लपका| निराश होकर संजू पवेलियन की तरफ चलते बने| 67/2 राजस्थान|

8.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 8 के बाद 67/1 है राजस्थान, 72 गेंदों पर 84 रनों की दरकार है| मुकाबला फिलहाल तो राजस्थान के पक्ष में है लेकिन क्या चेन्नई वापसी कर पाएगी ये देखना अहम होगा|

7.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बलेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

7.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर संजू ने कवर्स की ओर पुश किया| एक रन आ गया|

7.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|

7.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.2 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दाँए तरफ से सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई बॉल चार रनों के लिए|

7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

6.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना बेहतर समझा|

6.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

5.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चर रनों के लिए| मिला लेग बाई के रूप में चार रन|

5.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आया|

5.2 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

5.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?