चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!!  इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर शिमरन हेटमायर ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ| 15 ओवर के बाद 105/4 राजस्थान, जीत के लिए 30 गेंद पर 47 रन चाहिए|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मथीषा पथिराना बोल्ड प्रशांत सोलंकी| छोटा बॉल दे गया विकेट| सेट बल्लेबाज़ जयसवाल 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| सोलंकी के खाते में गई पहली विकेट| लेग स्टम्प पर डाली गई छोटी गेंद को पुल कर दिया| मैदान का सबसे लम्बा एरिया चुन लिया| जितनी ताक़त लगनी चाहिए थी शॉट में वो नहीं लग पायी और इसी वजह से फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया रनिंग कैच लपका गया| 104/4 राजस्थान, लक्ष्य से 47 रन दूर|

14.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग जगदीशन द्वारा मिड विकेट बाउंड्री पर देखने को मिली| छोटी गेंद पर पुल शॉट खेला गया था जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का! जयसवाल की पारी का पहला| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गैप में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया| 94/3 राजस्थान|

13.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर अश्विन ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (0 रन) आगे आकर अश्विन ने गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन  नहीं मिल सका|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ यशस्वी का इस सीज़न का दूसरा अर्धशतक पूरा हुआ| उनके इस लीग करियर का तीसरा| टीम में जबसे उनकी वापसी हुई है तबसे एक अलग लय में नज़र आ रहे हैं बल्लेबाज़| इस गेंद को बैक फुट से पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

13.1 ओवर (6 रन) छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| पहली गेंद पर प्रहार करते हुए गेंदबाज़ को दबाव में डाल दिया है|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी|13 ओवर के बाद 84/3 राजस्थान, जीत के लिए 42 गेंद पर 67 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर यशस्वी जयसवाल और आर अश्विन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और डीप से सिंगल हासिल किया| 84/3 राजस्थान| 42 गेंदों पर 67 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.4 ओवर (0 रन) हलके हाथों से गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला| अश्विन रन लेना चाहते थे लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

12.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| पॉइंट की दिशा में खेला गया शॉट जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

12.2 ओवर (1 रन) चिप किया गेंद को कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.1 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन आया|

11.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर अश्विन ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन बटोरा|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ आर अश्विन ने अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आ गया|

आर अश्विन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड! आज मोईन अली का दिन है| पडिकल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप लगाने गए| गेंद धीमी गति से डाली गई थी इस वजह से बल्लेबाज़ बॉल पर शॉट लगाने से चूक गए| बल्ला पहले चल गया और बॉल बाद में विकेट्स से जाकर टकराई| ऐसा कहा जा सकता है कि धीमी गति की गेंद से बल्ला गच्छा खा गये| 76/3 राजस्थान, लक्ष्य से 75 रन दूर|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.5 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट लगाया जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगी विकटों से टकराई| बल्लेबाज़ उस दौरान क्रीज़ से बाहर थे लेकिन गेंदबाज़ का गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ था इस वजह से कोई नुक्सान नही हुआ|

10.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन भाग लिया|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

10.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill