चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 5 ओवर के बाद 49/1 चेन्नई|

4.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ मोईन| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का और बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री इस ओवर की मोईन के बल्ले से आती हुई!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! क़दमों का यहाँ पर इस्तेमाल करते हुए मोईन ने आगे आकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| हवा में गई बॉल लेकिन गैप में, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके|

4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर से आए 18 रन!!! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने रोका|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर मोईन अली लगाते हुए!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर मोईन ने सामने की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार गई बॉल चार रनों के लिए|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का! एक और बिगी!! इस बार रूम बनाकर बॉल को लेग साइड पर पुल कर दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद बड़ी तेज़ी के साथ स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने की अपील, अम्पायर सहमत नहीं|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री मोईन अली के बल्ले से आती हुई!! सही समय पर टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते हुए मोईन यहाँ पर| इस बार जगह बनाकर गेंद को कवर्स की तरफ कड़ाके का शॉट लगाया और चार रन हासिल कर लिए|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मोईन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

2.6 ओवर (2 रन) लेग स्टंप्स पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.3 ओवर (6 रन) टॉप एज!! छक्का मिल गया!! पहली बाउंड्री इस मुकाबले की कॉनवे के बल्ले आती हुई!!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गति की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए| टॉप एज लाकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

1.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को फ्रंट फुट पर आकर सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ़ की तरफ हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के काफी आगे गिरी| अच्छी उछाल से बल्लेबाज़ की ओर आई थी बॉल जिसे संभाल नहीं पाए थे और बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे| कोई रन नहीं|

मोईन अली नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका चेन्नई की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऋतुराज गायकवाड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने ड्राइव करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से संजू ने आसान सा कैच पकड़ा| 2/1 चेन्नई|

0.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| रन नहीं मिल सका|

0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.1 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए कांवे और रुतुराज क्रीज़ पर आये हैं जबकि पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी

संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम दोनों में ही खुश थे| हमने चेज़ करते हुए भी अच्छा किया है इसलिए कोई दिक्कत नहीं है| हेटमायर आज के मुकाबले में वापसी कर रहे हैं| टॉप टू में फिनिश करने पर कहा कि हम अपने गेम पर ध्यान देकर उसे जीतने के बारे में सोच रहे हैं ना कि पॉइंट्स टेबल के बारे में सोचकर उसका दबाव लें|

टॉस जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| हम इस पिच पर एक अच्छा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| आगे माही ने बताया कि हम अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देना चाहते हैं| धोनी का कहना कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है| शिवम की जगह रायुडू को शामिल किया गया है| जाते-जाते धोनी ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया कि वो निश्चित ही चेन्नई के साथ जुड़े रहेंगे और चाहेंगे कि अगले साल हर अलग-अलग जगह खेलकर वहां के लोगों का धन्यवाद कर सकें|

टॉस – एमएस धोनी ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका मुकाबला नंबर-68 में हमारे साथ| सुपर शुक्रवार का रोमांचक मैच बस अब से कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है| एक ओर धोनी हैं तो दूसरी तरफ संजू| दोनों ही टीमों के बीच घमासान मुकाबला आज हमें देखने को मिलेगा| चेन्नई बनाम राजस्थान!! जी हाँ दोनों ही टीमों में बड़े नाम की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ओर जहाँ राजस्थान प्ले ऑफ्स जाने से बस एक क़दम दूर है| तो दूसरी तरफ धोनी की सेना इस प्ले ऑफ्स के रेस से बाहर हो चुकी है| वहीँ संजू एंड कंपनी की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर बेहतर रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करें| अब बात करें दोनों की टीमों के खिलाड़ियों के बारे में तो पिछले कुछ मुकाबलों से जोस बटलर का बल्ला खामोश है और आज उनकी टीम को उनसे एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी| चहल बनाम धोनी, ये भी एक बड़ा कॉन्टेस्ट हो सकता है| वहीँ धोनी की सेना में युवाओं को मौका मिलेगा ऐसा माना जा रहा है| तो तैयार हो जाइए एक दिलचस्प मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए|

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी