IPL 2021: कोलकाता को हराने पर RR ने लिए मजे, शाहरुख का सिग्नेचर पोज मारकर KKR की ली फिरकी..देखें Video

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पिछले मैच में केकेआर (KKR) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. क्रिस मॉरिस ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मॉरिस को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हराने के बाद ली फिरकी

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पिछले मैच में केकेआर (KKR) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. क्रिस मॉरिस ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मॉरिस को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. केकेआर पर शानदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ट्विटर पर केकेआर को चिढ़ाने के लिए राजस्थान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें राजस्थान के खिलाड़ी किंग खान के शाहरूख (ShahRukh Khan) के ट्रेडमार्क पोज़ को मारते दिख रहे हैं. राजस्थान ने ट्विटर पर इसका कैप्शन भी लिखा, वीडियो शेयर कर राजस्थान ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा, 'मूड '. राजस्थान ने केकेआर को पिछले मैच में बुरी तरह से पराजित कर दिया है. हार के बाद केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर पहुंच गया है.

RR vs KKR: बिना एक भी गेंद खेले OUT हुए इयोन मोर्गन, गलफहमी में रन लेने के लिए क्रीज छोड़ भागे..देखें Video

बता दें संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 41 गेंद पर 42 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई. टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करने के बाद सैमसन लगातार दो मैच में फ्लॉप रहे थे. लेकिन आखिरी मैच में संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement

IPL 2021: चेतन सकारिया ने हवा में जंप मारकर लिया हैरतअंगेज कैच, फिर दोनों हाथ फैलाकर मनाया ऐसा जश्न ...देखें Video

Advertisement

केकेआर के लिए अब आगे के रास्ते मुश्किल नजर आ रहे हैं. कोलकाता को अब अपने सभी मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा. एक भी हार केकेआर के लिए प्लेऑफ के सपने पर पानी फेर सकता है. केकेआर का अगला मुकाबला अब पंजाब किंग्स के साथ होना है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe