'कुत्ते की दुम...', अपनी आदतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान तो चिढ़ गया IPL स्टार, सीजफायर उल्लंघन पर भड़ास

Rahul Tewatia Makes A Big Statement: पाकिस्तान की तरफ इ हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद राहुल तेवतिया ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.' 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rahul Tewatia

Rahul Tewatia Makes A Big Statement: भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 86 घंटों तक चला युद्ध बीते शनिवार (10 मई 2025) को शाम पांच बजे आपसी सहमती के बाद खत्म हो गया था. मगर जैसा कि पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड रहा है. ठीक वैसा ही इस बार भी देखने को मिला है. तीन घंटे बाद ही पड़ोसी देश ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में उकसाने वाली हरकतें की. जिसके बाद देशवासी काफी गुस्से में हैं. लोग पाक सेना की लगातार आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईपीएल स्टार राहुल तेवतिया ने भी अपना विचार व्यस्त किया है. 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.' 

कौन हैं राहुल तेवतिया? 

राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई साल 1993 में हरियाणा के सीही विलेज में हुआ था. मौजूदा समय में वह 31 साल के हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से शिरकत कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस उनकी पहली आईपीएल टीम नहीं हैं. वह पहले भी कई टीमों के लिए जलवा बिखेर चुके हैं. 

घरेलू क्रिकेट में वह हरियाणा क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं. खबर लिखे जाने तक घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास, 49 लिस्ट ए और 165 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 23 पारियों में 28.15 की औसत से 535, लिस्ट ए की 40 पारियों में 45.96 की औसत से 1195 और टी20 की 126 पारियों में 26.26 की औसत से 2075 रन निकले हैं.

Advertisement

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 22 पारियों में 21.96 की औसत से 32, लिस्ट ए की 38 पारियों में 22.62 की औसत से 59 और टी20 की 92 पारियों में 26.34 की औसत से 69 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

तेवतिया का आईपीएल करियर

वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में 104 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 23.48 की औसत से 1080 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान 52 पारियों में 34.72 की औसत से 32 सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind: बीसीसीआई ने दिया था कोहली को यह बड़ा प्रस्ताव, लेकिन विराट ने कर दिया इनकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात
Topics mentioned in this article