राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे ने भी दिखाया दम, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सेंचुरी ठोक ड्रॉ कराया मैच

Anvay Dravid: अन्वय ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए जिससे कर्नाटक की टीम तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन 123.3 ओवर में चार विकेट पर 441 रन बनाने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anvay Dravid: अन्वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सेंचुरी ठोक मैच ड्रॉ कराया है

दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने शुक्रवार को झारखंड के खिलाफ ड्रॉ हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के लिए नाबाद शतक जड़ा. अन्वय ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए जिससे कर्नाटक की टीम तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन 123.3 ओवर में चार विकेट पर 441 रन बनाने में सफल रही.

डीवीआर ग्राउंड में बल्लेबाजी करते हुए अन्वय ने पहले श्यामंतक अनिरुद्ध (76 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की और फिर चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे (33 रन) के साथ 43 रन की साझेदारी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 128.4 ओवर में 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी. कर्नाटक ने पहली पारी में बढ़त की आधार पर तीन अंक हासिल किए जबकि झारखंड को एक अंक मिला. कर्नाटक के लिए सलामी बल्लेबाज आर्य गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने 229 रनों की साझेदारी के दौरान शतक बनाए.

अन्वय ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी और हाल में केएससीए अंडर-16 अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ बेंगलोर क्षेत्र के लिए नाबाद 200 रन बनाए थे. अन्वय की आज की पारी, पिछले हफ़्ते शुरू हुई विजय मर्चेंट ट्रॉफी में, तीसरी पारी थी. इससे पहले उन्होंने पिछली दो पारियों में 75 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल था. 2020 में, अन्वय ने बीटीआर शील्ड अंडर-14 ग्रुप I के सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं थी. वह अपने शतक से सिर्फ 10 रन से चूक गए.

Advertisement

अन्वय के बड़े भाई 19 वर्षीय समित भी कर्नाटक के लिए खेल चुके हैं. समित एक ऑलराउंडर हैं. महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूरु वारियर्स के लिए खेलने के बाद उन्हें सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ कई प्रारूप की घरेलू सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया था.

Advertisement

हालांकि, घुटने की चोट के कारण समित पूरी सीरीज में नहीं खेल पाए. हाल ही में 19 वर्ष के होने के कारण समित 2026 अंडर-19 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
समित ने कर्नाटक के लिए कई सालों तक आयु वर्ग के टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement

समित ने अभी तक काफी सुर्खियां बटोरी हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. इस साल की शुरुआत में कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के खिताब जीतने के अभियान के दौरान आठ मैचों में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट झटके थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक साल में दूसरी बार पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप में बुरी तरह हुआ था फ्लॉप

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए इस दिग्गज की छुट्टी तय ! दो बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऐसा बन रहा समीकरण

Featured Video Of The Day
Stock Market News: Trump Tariff के बावजूद Indian Share Market में आई तेजी, ये हैं चार कारण
Topics mentioned in this article