शुभमन गिल के कप्तान बनने में इस दिग्गज खिलाड़ी ने निभाया अहम रोल, 'ग्रीन सिग्नल' मिलने पर BCCI ने लिया बड़ा फैसला- रिपोर्ट

Rahul Dravid Role in Shubman Gill Team India Captaincy: शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान हैं. शानिवार को अजीत अगरकर ने उनके नाम का ऐलान किया. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिल के कप्तान बनने में राहुल द्रविड़ की भूमिका अहम रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: रिपोर्ट्स की मानें तो गिल के कप्तान बनने में द्रविड़ की भूमिका अहम रही

Rahul Dravid Role in Shubman Gill Team India Captaincy: शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. 20 जून को लीड्स में जब टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गिल की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी, तो भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत होगी. गिल 25 साल और 285 दिन की उम्र में टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व करने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही टेस्ट टीम के नए कप्तान के रूप में गिल का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गिल के कप्तान बनने में राहुल द्रविड़ की भूमिक अहम रही और सेलेक्टर्स ने गिल के नाम पर मुहर लगाने से पहले पूर्व कोच से ग्रीन सिग्नल लिया था.

राहुल द्रविड़ जूनियर और सीनियर दोनों स्तरों पर गिल के कोच रहे हैं. द्रविड़ 2018 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत U19 टीम के कोच थे, जिसका गिल हिस्सा थे. भारत के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ के कार्यकाल, 2021 और 2024 के बीच रहा और इस दौरान गिल सभी प्रारूपों में देश के टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज बने. इसलिए, गिल के विकास में द्रविड़ की भूमिका को देखते हुए, चयनकर्ताओं ने गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपने के विकल्प के बारे में द्रविड़ से सलाह ली थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब चयनकर्ता रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में गिल और ऋषभ पंत के बीच विचार-विमर्श कर रहे थे, तो इस पर उन्होंने द्रविड़ की राय मांगी. जसप्रीत बुमराह कप्तानी की रेस से वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने गिल के लीडरशिप की तारीफ करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ की सलाह ने गिल के कप्तान बनने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,"चयनकर्ताओं ने द्रविड़ से बात की क्योंकि उन्होंने गिल को तब देखा था जब वह किशोर थे और उन्होंने उन्हें U19 और सीनियर टीम में प्रशिक्षित भी किया था. एक लीडर के रूप में गिल की क्षमता के बारे में उनके पास कहने के लिए कुछ बेहतरीन बातें थीं."

Advertisement

शानिवार को गिल के नाम की पुष्टी करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि गिल लंबे समय तक नेतृत्वकर्ता के रूप में रहेंगे और उनकी चयन समिति को चुनौती का सामना करने की उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा,"आप एक या दो दौरों के लिए कप्तान नहीं चुनते हैं. आप किसी ऐसी चीज में प्रयास करना और निवेश करना चाहते हैं जो हमें आगे बढ़ने में मदद करेगी. हम उम्मीद कर रहे थे कि यह सही फैसला है. हमने उनके साथ पिछले साल के दौरान कुछ प्रगति देखी है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल इतिहास का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर, ऐसा करते ही मचाएंगे सनसनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "इसे समझने की कोशिश..." इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल को लेकर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: तेज़ बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी, AAP ने पूछे BJP सरकार से सवाल
Topics mentioned in this article