"हमने कुछ गलतियां की है जो..." वेस्टइंडीज से T20I सीरीज गंवाने पर राहुल द्रविड़ ने किया रिएक्ट

Rahul Dravid react on India lost T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज को भारत 2-3 से हार गया. पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को 8 विकेट से हराने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rahul Dravid ने किया रिएक्ट

Rahul Dravid react on India lost T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज को भारत 2-3 से हार गया. पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को 8 विकेट से हराने में सफल रही. भारत की हार पर फैन्स काफी दुखी है तो वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने माना कि टी-20 सीरीज में हमसे कुछ गलतियां हुई है जिसे आगे हमें सुधारना होगा. पांचवें टी-20 में हार के बाद कोच द्रविड़ ने कहा, "हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में कुछ गलतियां की है ,हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. लेकिन ऐसा हो सकता है, आप जानते हैं कि यह युवा टीम है, यह विकासशील टीम है, कई बार हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है."

कोच द्रविड़ ने कहा कि. "यह युवा टीम है और हम गलतियां कर रहे हैं. लेकिन गलतियों से सीखकर ही आगे बढ़ा जा सकता है. युवा टीम होने से यकीनन इसी तरह से कई बार हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है."

दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने एशिया कप को लेकर भी बात की और कहा कि, "अभी मैं एशिया कप को लेकर ज्याद नहीं सोच रहा हूं, हमारे पास इसके लिए कुछ समय है, एशिया कप से पहले बेंगलुरु में हमारा कैंप है, 23 तारीख को वन-डे टीम जुटेगी, एशिया कप आते ही हम टीम के संयोजन के बारे में सोचेगें." बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. 

Advertisement

बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "यहां जो टीम हमने उतारी थी, उससे हमें वह छूट नहीं मिली जिससे कि हम टीम संयोजन में बदलाव कर सकें। लेकिन मेरा मानना है कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते हैं": उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी में गहराई लाना ऐसा ही एक क्षेत्र है जिस पर हम काम करने की कोशिश कर रहे हैं, हम अपनी तरफ से हर संभव सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन निश्चित तौर पर यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम गौर कर सकते हैं.हम अपनी गेंदबाजी को कमजोर नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी बल्लेबाजी में कुछ गहराई रहे."

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, "इस प्रारूप में स्कोर लगातार बड़े होते जा रहे हैं, अगर आप वेस्टइंडीज को देखो तो अलजारी जोसेफ11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और वह लंबे हिट मार सकते हैं..इसलिए ऐसी कई टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी में गहराई है"

Advertisement

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 165 रन बनाए थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (61 रन) बनाए , इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं  खेल पाया.  सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े थे. 165 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.  इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद पर 85 रन) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (47 रन,35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. (भाषा के साथ)

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

Featured Video Of The Day
South Korea's Impeached President Yoon Suk Yeol Arrested: राष्‍ट्रपति कर रहे हैं महाभियोग का सामना
Topics mentioned in this article