IND vs AUS: जायसवाल नहीं बल्कि यह बल्लेबाज बाकी बचे मैचों में लगाएगा रनों का अंबार, राहुल द्रविड़ की भविष्यवाणी

Rahul Dravid on India’s top performer in BGT 2024-25, दूसरे टेस्ट से पहले अब राहुल द्रविड़ ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है जिसकी अब चर्चा फैन्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravid Prediction viral, IND vs AUS

Rahul Dravid Prediction viral: भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने पर्थ टेस्ट मैच के बाद भविष्यवाणी की है. राहुल ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो आने वाले टेस्ट मैचों में रनों का अंबार लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा देगा. द्रविड़ ने जायसवाल का नाम नहीं लिया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ कोच राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली (Rahul Dravid on Virat Kohli)  के लिए और अधिक सफलता की भविष्यवाणी की है.  राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "कोहली मेजबानों पर भारत की 295 रनों की जीत में अच्छे फॉर्म में दिखे हैं. मुझे लगता है कि अब वो इस सीरीज में काफी रन बनाएंगे".

द्रविड़ ने आगे कहा, "वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर कर रहे हैं.  जब हम साउथ अफ्रीका में थे, तो उसने कुछ कठिन पिचों पर अपनी क्लास दिखाई थी. अब वो उसी तरह की बल्लेबाजी कर रहा है. यह अच्छा है कि उसने सीरीज के पहले ही मैच में शतक जमा दिया है. मुझे लगता है कि वह सीरीज में अब काफी रन बना सकता है." बता दें कि पर्थ में कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. विराट का टेस्ट में यह 30वां शतक था. कोहली ने टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल (Rahul Dravid on Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. ऐसे में द्रविड़ ने जायसवाल की भी तारीफ की और कहा,  "यह विश्वास करना मुश्किल है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया जाकर पर्थ में खेलना और पहले टेस्ट में शतक बनाना, मुझे नहीं लगता कि बहुत से खिलाड़ी ऐसा कर पाते.  मुझे यकीन है कि वह रनों की अपनी भूख और इच्छा के साथ  और भी बेहतर से बेहतर होता जाएग."

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा.पर्थ में भारत को मिली 295 रनों की जीत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को मिली रनो ंके हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका की शपथ में शामिल हुए उनके बच्चे | Rahul Gandhi | Sonia Gandhi