एशिया कप के आगाज से पहले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप और विश्वकप से पहले अब एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित रहेगा और द्रविड़ ने संकेत दिए कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सहित चोटिल खिलाड़ियों को एशिया कप में मौका दिया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात

Rahul Dravid IND vs WI 5th T20I: पांचवें टी-20 में भारत को हार का सामना करना, वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से भारत को हरा दिया और टी-2- सीरीज पर 2-3 से कब्जा करके सीरीज जीत लिया. मैच में बेंडन किंग ने कमाल की पारी खेली और 85 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम की गलतियों को लेकर बात की और रहा सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है और वो आने वाले बड़ी चुनौतियों के लिए रेडी हैं. 

भारतीय कोच द्रविड़ ने कहा, "निश्चित तौर पर इस मामले में हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं और हमें इन पर काम करने की जरूरत है,इस सीरीज ने निश्चित तौर पर हमें यह दिखाया कि हमें अपने निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा" तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार ने इस टी-20 सीरीज में पदार्पण किया और द्रविड़ इन तीनों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं.

India vs Ireland: T-20 मैचों का Live स्ट्रीमिंग भारत में कितने बजे से होगा, जानें सबकुछ

द्रविड़ ने कहा, "मेरा मानना है कि पदार्पण करने वाले तीनों खिलाड़ियों में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई, यशस्वी जायसवाल ने चौथे मैच में शानदार पारी खेली,उसने दिखाया कि जो उसने आईपीएल में किया था उसे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा सकता है"

Advertisement

उन्होंने कहा,"तिलक वर्मा ने मध्यक्रम में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने कुछ अवसरों पर मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी की लेकिन उसने अपने इरादे दिखाए और सकारात्मक बल्लेबाजी की, मुकेश ने इस दौरे में सभी प्रारूपों में पदार्पण किया और मुझे लगता है कि उसने बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाया"

Advertisement

एशिया कप और विश्वकप से पहले अब एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित रहेगा और द्रविड़ ने संकेत दिए कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सहित चोटिल खिलाड़ियों को एशिया कप में मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमारे कुछ खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। हमें उन्हें एशिया कप में मौका देना होगा. एशिया कप के लिए 23 अगस्त से बेंगलुरु में हमारा एक सप्ताह का शिविर शुरू होगा। हम वहां इस पर गौर करेंगे."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'