Bengaluru Stampede: 'ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी', बेंगलुरु भगदड़ को लेकर NDTV से बोले राहुल द्रविड़

Rahul Dravid on RCB and Bengaluru Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 लोग घायल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rahul Dravid on Rcb and Bengaluru Stampede

Rahul Dravid on RCB and Bengaluru Stampede: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" और "दुखद" बताया. यह घटना पिछले बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और उसके आसपास हुई थी, जहाँ करीब 2.5 लाख प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस भगदड़ में जहाँ 11 लोगों की जान चली गई, वहीं 56 लोग घायल भी हुए.

भारत के पूर्व कोच और कप्तान द्रविड़ ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "हाँ, बहुत निराशाजनक. जाहिर है ये बहुत दुखद है. लोगों के प्रति संवेदना." उन्होंने आगे कहा कि शहर की खेल संस्कृति को देखते हुए यह घटना विशेष रूप से दर्दनाक थी. "यह वाकई खेलों के प्रति जुनूनी शहर है. मैं यहीं से आता हूँ. लोग अपने खेल से प्यार करते हैं, सिर्फ़ क्रिकेट से नहीं. शहर में लोग खेल से प्यार करते हैं और वे यहाँ की सभी खेल टीमों को फॉलो करते हैं, चाहे वह हमारी फ़ुटबॉल टीम हो या हमारी कबड्डी टीम."

द्रविड़ ने आरसीबी की लोकप्रियता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "और बेशक, RCB वाकई बहुत अच्छी फॉलो की जाने वाली टीम है. जो कुछ हुआ वह वाकई दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. और हमारी संवेदनाएँ उन सभी के साथ हैं जो दुर्भाग्य से घायल हुए और उनमें से कुछ ने अपनी जान गँवा दी."

Advertisement

इस त्रासदी के बाद, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने घटना की "नैतिक ज़िम्मेदारी" लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को 6 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case है क्या? जिसमें Sonia Gandhi और Rahul Gandhi आरोपी है | NDTV Explainer