राहुल चाहर ने मंगेतर ईशानी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, इस खास वजह से हो रही वायरल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) आईपीएल (IPL) के स्थगित होने के बाद अपनी मंगेतर ईशानी के साथ नजर आ रहे हैं, राहुल ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राहुल चाहर ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है. ऐसे में खिलाड़ी अपने घर लौट आए हैं तो वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी इस खाली समय का उपयोग छुट्टियां मनाने में कर रहे हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) आईपीएल (IPL) के स्थगित होने के बाद अपनी मंगेतर ईशानी के साथ नजर आ रहे हैं, राहुल ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है. चाहर ने दिल की इमोजी भी शेयर की है. राहुल चाहर द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है और फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा है कि आप दोनों शादी कब कर रहे हैं तो दूसरे यूजर ने लिखा है, भाभी को आपने इस फोटो में टैग क्यों नहीं किया है. दरअसल जो तस्वीर राहुल ने शेयर की है उसे गोवा का बताया जा रहा है. इस वजह से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल (Viral) हो रही है.

भारत का वह सुपरस्टार क्रिकेटर जो बना 'हीरो' लेकिन फिल्म ने खत्म कर दिया करियर

बता दें कि इस आईपीएल में राहुल ने अच्छी गेंदबाजी की और 11 विकेट लेने में सफल रहे थे. राहुल की मंगेतर ईशानी भी क्रिकेटर के साथ ही आईपीएल को दौरान रह रहीं थी. राहुल ने ईशानी के साथ 2019 में ही सगाई कर ली है. राहुल ने आईपीएल के दौरान भी ईशानी के साथ तस्वीर शेयक की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

बता दें कि दीपक चाहर के भाई राहुल ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस लेग स्पिनर ने 38 मैचों में अब तक 41 विकेट चटका लिए हैं. आईपीएल के स्थगित होने से राहुल चाहर अब ब्रेक पर हैं. राहुल का चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई टीम में नहीं हुआ है. 

Advertisement

नीतीश राणा की बीवी के साथ शुबमन गिल ने किया अजीबोगरीब डांस, देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी- Video

Advertisement

राहुल चाहर (Rahul Chahar) को 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अबतक लेग स्पिनर ने 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत की ओर से खेले हैं औऱ 3 विकेट लेने में सफलता पाई है. वहीं ओवरऑल 64 टी-20 मैच में राहुल ने 78 विकेट अपने करियर में अबतक ले चुके हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh News: Station Master के पत्नी को ओके कहने से रेलवे को 3 Crore का नुक़सान | NDTV India