Rahmanullah Gurbaz record: गुरबाज़ ने रचा इतिहास, बाबर आजम के महारिकॉर्ड को तोड़ और कोहली की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Rahmanullah Gurbaz record in ODI: अफगानिस्तान ने लगातार दोनों वनडे मैच जीतकर इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हरा दिया, इस जीत में गुरबाज और राशिद खान ने ऐतिहासिक परफॉर्मेंस किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rahmanullah Gurbaz record

Rahmanullah Gurbaz  vs Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (Afghanistan vs South Africa, 2nd ODI) में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Gurbaz) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 110 गेंद पर 105 रन बनाने में सफल रहे.  रहमानुल्लाह गुरबाज़ की पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 311 रन बनाए. गुरबाज़ का वनडे में यह सातवां शतक है . गुरबाज़ अफगानिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा गुरबाज़ ने एक ऐसा कमाल किया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंकाया दिया है. 

22 साल के अफगानिस्तानी बैटर ने सातवां शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली और बाबर आजम जैसे दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, गुरबाज 23 साल की उम्र से पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली की बराबरी करने में सफल हो गए हैं और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास रच दिया है.

बता दें कि 23 साल की उम्र से पहले तक कोहली ने 7 शतक और बाबर ने वनडे में 6 शतक लगाए थे. अब गुरबाज ने इस मामले में बाबर आजम को पछाड़ दिया है और कोहली की बराबरी कर ली है.  23 साल की उम्र से पहले गुरबाज ने वनडे में 7 शतक लगा लिए हैं.  वहीं, 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने इस 23 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले तक वनडे में 8 शतक लगा दिए थे. 

Advertisement

23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा वनडे शतक

सचिन तेंदुलकर- 8 
क्विंटन डी कॉक -7 
रहमानुल्लाह गुरबाज़*- 7 
विराट कोहली -7 
बाबर आजम -6 
उपुल थरंगा-6

राशिद खान का अनोखा कारनामा

गुरबाज़ के कमाल के अलावा राशिद खान ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल हो गए. पांच विकेट लेकर राशिद खान ने एक अनोखा कमाल कर दिया है. राशिद ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने में सफल हो गए हैं .

Advertisement

वनडे में अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस

5/19- राशिद खान बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, आज*
4/12- वर्नोन फिलेंडर बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2007
4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ, 2010

Advertisement

साउथ अफ्रीका को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने लगातार दोनों वनडे मैच जीतकर इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हरा दिया दोनों वनडे मैच जीतकर अफगानिस्तान की टीम वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है. अफगानिस्तान के ODI इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इस टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है.  दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका केवल 134 रन ही बना सकी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Election Results | कनाडा का भविष्य... कंजर्वेटिव उम्मीदवार Pierre Poilievre का Trump को जवाब
Topics mentioned in this article