Rachin Ravindra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल (IND vs NZ, Champions Trophy Final) खेला जाने वाला है. 9 मार्च को यह महामुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के करीब है. इसके लिए भारत को न्यूजीलैंड से निपटना होगा. भले ही भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया है लेकिन फाइनल में परिस्थितियां बिल्कुल अलग होगी. न्यूजीलैंड ने जिस तरह से सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया है, उसे देखकर यकीनन भारतीय खेमा में खलबली मची हुई होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम रही है जिसने आईसीसी के बड़े मुकाबले में भारत को हराने में सफलता हासिल की है.
कीवी टीम ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्रिस केर्न्स के शतक की बदौलत 265 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारत को हराकर अपना पहला ICC खिताब जीता था. संयोग से, कीवी टीम ने WTC 2021 के फाइनल में भारत को हराकर अपना दूसरा और आखिरी ICC खिताब जीता है. इस बार फिर भारत के सामने आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े फाइनल में न्यूजीलैंड है.
ICC नॉकआउट में भारत vs न्यूज़ीलैंड के रिकॉर्ड (India vs New Zealand head-to-head records in ICC knockouts)
खेले गए मैच: 4
भारत ने जीते मैच: 1
न्यूज़ीलैंड ने जीते मैच: 3
टाई/कोई परिणाम नहीं: 0
रचिन रविंद्र, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा (Rachin Ravindra, the biggest threat to India)
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतर भारतीय मूल के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) से हैं. रचिन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. एक बार रचिन क्रीज पर जम गए तो फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं. बता दें कि अबतक रचिन रविंद्र ने 5 वनडे शतक लगाए हैं और सभी शतक उन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में लगाए हैं. रचिन रविंद्र 25 साल की उम्र में ही दुनिया के बेहतीन बल्लेबाज में शुमार किए जाने लगे हैं. रविंद्र 25 साल की उम्र तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने 25 साल की उम्र तक आईसीसी टूर्नामेंट में तीन शतक लगाए थे.
रचिन रविंद्र स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं (Rachin Ravindra plays spinners well)
रचिन रविंद्र का सबसे बड़ा टैलेंट स्पिनरों को अच्छा खेलना है. यही वजह है कि फाइल में भारतीय खेमा रचिन के प्रभाव से बचने की कोशिश करेगा. भारत के पास चार स्पिनर्स हैं. ऐसे में फाइनल में सबसे बड़ी टक्कर रचिन रविंद्र बनाम भारतीय स्पिनर्स की होगी. रविंद्र को पता है कि किस परिस्थिति में किस तरह से बल्लेबाजी करनी है. 25 साल की उम्र में परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी कर उन्होंने खुद को बड़े खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है. वर्तमान क्रिकेट में रचिन रविंद्र दुनिया के अगले सुपरस्टार के तौर पर तैयार हो गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनर रचिन से कैसे निपटेंगे.
रचिन रविंद्र का भारत से है ताल्लुक (Rachin Ravindra belongs to India)
रचिन रविंद्र भारतीय मूल हैं. उनके माता-पिता बेंगलुरु से आते हैं. दादा-दादी भी भारत से ही आते हैं. भले ही रविंद्र का जन्म भारत में नहीं हुआ है लेकिन उनके अंदर वही कैलिबर नजर आता है जो आमतौर पर पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत के बल्लेबाजों में नजर आता है. रविंद्र तकनीकी तौर पर काफी परिपक्व हैं और यही कारण है कि भारतीय खेमा अभी से ही रचिन रविंद्र को आउट करने की रणनीति के बारे में सोच रहा होगा.
रचिन रविंद्र में 'मैथ्यू हेडन' की झलक, वसीम अकरम ने बताया
वसीम ने टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, "मुझे रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी तकनीक को देखकर 'मैथ्यू हेडन' की याद आ रही थी. यह गेंद को आगे से खेल रहा था. फ्रंट फुट पर आकर वह वहीं से गेंद को मार रहा था. उसकी बल्लेबाजी को देखकर एक ही प्लेयर याद आता है वह है 'मैथ्यू हेडन' .'मैथ्यू हेडन' भी आगे से ही खेलता था. मैंने उसकी बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया है."
रचिन रविंद्र का अबतक का करियर
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra Profile - Cricket Player New Zealand) के रिकॉर्ड को देखें तो अबतक 13 टेस्ट में 1057 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक है. रविंद्र ने 37.75 की औसत के साथ रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में रचिन का औसत 44.29 का है. 28 वनडे पारियों में कीवी ओपनर ने अबतक 1196 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक औऱ 4 अर्धशतक शामिल है. भारत के खिलाफ वनडे में रचिन ने अबतक तीन मैच खेले हैं और 94 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.