Rachin Ravindra record IN Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra record in Champions Trophy 2025) ने एक खास कमाल कर दिखाया है. रविंद्र न्यूजीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन रविंद्र ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 250 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केन विलियमसन के नाम था. विलियमसन ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैच में 244 रन बनाए थे. अब विलियमसन के रिकॉर्ड को तोड़कर रचिन उनसे आगे निकल गए हैं. रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के एक सीजन में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2006-07 में 8 मैच खेलकर 474 रन बनाए थे. (Chris Gayle, Most runs in a series For ICC Champions Trophy)
न्यूजीलैंड की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच आगे चलकर धीमी हो सकती है. ऐसे में उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी. मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर नेथन स्मिथ को टीम में लाया गया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करने से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले मैच में भी उनकी टीम ने आसानी से चेज किया था. रोहित ने कहा कि अंत में यही मायने रखता है कि उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है और भारतीय ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा होती है कि परिस्थितियों के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मि