IPL 2025 Playoffs Scenarios: दिल्ली और मुंबई में से कौन सी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में ? नंबर गेम समझिए !

PL 2025 playoffs scenarios: Delhi Capitals or Mumbai Indians – who will make it? दिल्ली और मुंबई के बीच महामुकाबला 21 मई को खेला जाएगा. यह एक ऐसा मैच होगा जो दोनों के लिए अहम होगा. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह टीम प्लेऑफ की रेस में आगे होगी. (Delhi Capitals or Mumbai Indians IPL 2025 playoffs Scenarios)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Capitals or Mumbai Indians, IPL 2025

Delhi Capitals or Mumbai Indians, IPL 2025 playoffs Scenarios: हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा जिससे  लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल फ्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब चौथे नंबर के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग है. दिल्ली और मुंबई (DC vs MI, IPL 2025) के बीच महामुकाबला 21 मई को खेला जाएगा. यह एक ऐसा मैच होगा जो दोनों के लिए अहम होगा. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह टीम प्लेऑफ की रेस में आगे होगी. (Delhi Capitals or Mumbai Indians IPL 2025 playoffs Scenarios)

मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा है समीकरण

यदि मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रहती है तो मुंबई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो जाएगी. दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई के पास 16 अंक हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.. बता दें कि मुंबई को दो मैच खेलने हैं. अपने दोनों मैच जीतने पर मुंबई आसानी के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर अगर दिल्ली को हार मिलती है तो फिर इस टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे. क्योंकि पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतने पर भी वे अधिकतम 15 अंक तक ही रहेंगे. ऐसी स्थिति में ज्यादा अंक हासिल करने के हिसाब से मुंबई प्लेऑफ में जाएगी. 

दिल्ली की टीम कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे सीधा रास्ता है कि वो मुंबई को मैच में हरा दें, मुंबई को हराने के बाद दिल्ली के 15 अंक हो जाएंगे. इसके बाद दिल्ली अपने अगले मैच में पंजाब को भी हरा दे, जिससे मुंबई प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. वहीं, दिल्ली 17 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचेगी. लेकिन अगर DC,  MI को हराकर 15 अंक हासिल करता है, लेकिन फिर पंजाब किंग्स (PBKS) से हार जाता है, तो मुंबई 16 अंकों के साथ क्वालीफाई कर सकीत है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बाहर हो सकती है. यही नहीं पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच को जीतने के बाद भी दिल्ली क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. प्लेऑफ में चौथी टीम की कौन सी होगी, 26 मई तक स्थिति साफ हो जाएगी. 

Advertisement

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी. (Race to IPL 2025 playoffs: Mumbai Indians vs Delhi Capitals for final spot)

1- यदि मुबंई- दिल्ली को हराती है तो मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफाई करेगी. 
2- यदि दिल्ली, मुंबई और पंजाब को हराती है तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ में जाएगी. 
3- यदि दिल्ली, मुंबई को हराती है और पंजाब से हार जाती है, दूसरी ओर मुंबई अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब से जीतती है तो इस स्थिति में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Bahu Sasur Love Story: इश्क का बुखार! अब UP में ससुर के साथ भागी बहू! | Komal Devi | Jitender
Topics mentioned in this article