"काश ! वह ऑस्ट्रेलिया में बतौर मेन्टॉर होता", पूर्व फील्डिंग कोच को इस वजह से आई इशांत शर्मा की याद

IND vs AUS: श्रीधर ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को पुजारा और इशांत शर्मा जैसे मेंटर की जरूरत है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान आर श्रीधर ने अपनी राय रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Border Gavaskat Trophy

India vs Australia: भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक खास बयान दिया है. आर श्रीधर ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को पुजारा और इशांत शर्मा जैसे मेंटर की जरूरत है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान आर श्रीधर ने अपनी राय रखी है. आर श्रीधर ने कहा, "आपको किसी ऐसे गेंदबाज की ज़रूरत है जो इशांत शर्मा जैसा प्रदर्शन करें , साल 2018-19 के दौरे में भारत ने ट्रॉफी जीती थी.  किस खिलाड़ी के पास एक छोर को ब्लॉक करने का हुनर ​​है ताकि जब बुमराह आक्रामक फील्डिंग के साथ निडर होकर गेंदबाजी करें तो वह गेंदबाज़ी कर सके?" 

श्रीधर को विश्वास है कि बुमराह की भूमिका विकेट लेने की होनी चाहिए और उन पर रन रोकने की ज़िम्मेदारी नहीं डाली जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "बुमराह को ऐसी स्थिति में नहीं लाया जाना चाहिए जहाँ वह खेल को स्थिर बनाए रखने के लिए आकर गेंदबाजी करना पड़ा, अगर बुमराह ऐसा कर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया खेल जीत रहा है. आपको बुमराह से कहना होगा कि आप सिर्फ विकेट लेने जाए और आक्रमक गेंदबाजी करें,  चाहे सिराज खेलें या आकाश, आपको किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो आपको चार ओवरों में दस रन देकर गेंदबाजी करे. "

वहीं, पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो  भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.  तेज गेंदबाज हर्षित राणा और हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी भारत के लिये पदार्पण कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया के लिये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पहली बार टेस्ट खेले रहे हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।