Wimbledon 2023: बीस साल के स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने पांच सेटों तक चले बहुत ही रोमांचक मुकाबले में दिग्गज और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. जिसके बाद भारत के दिग्गज रहे सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कार्लोस अल्काराज को बधाई दी. सचिन ने ट्वीट कर लिखा, "“कितना शानदार फाइनल देखने को मिला..इन दोनों एथलीटों द्वारा उत्कृष्ट टेनिस. हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं. मैं अगले 10-12 वर्षों तक कार्लोस के करियर का अनुसरण करूंगा जैसे मैंने रोजर फेडरर के साथ किया था, बहुत-बहुत बधाई कार्लोज अल्कारेज.'
वही अश्विन ने एक खास ट्वीट किया है जिसकी चर्चा हो रही है.अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, "समय का उल्लंघनठ, अश्विन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि अल्कारेज ने फाइनल में शानदार जीत हासिल कर जोकोविच के लगातार 34 जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया. अल्कारेज का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था.