Ashwin World Record: चेन्नई टेस्ट (IND vs BAN Test) मैच में भारत ने कमाल का खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में अश्विन (Ashwin) ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया और बल्लेबाजी और गेंद से गदर मचाने में सफल रहे. अश्विन ने जहां भारत की पहली पारी के दौरान 113 रन की पारी खेली तो वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 6 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से 37 बार 5 विकेट हॉल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं . इसके अलावा अश्विन ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज बने अश्विन
भारत के स्पिनर अश्विन विश्व क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम 38 साल की उम्र में एक टेस्ट मैच में शतक और 5 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल दर्ज हो. टेस्ट मैच के 147 साल के इतिहास में इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा कमाल नहीं कर पाया था.
वैसे, टेस्ट में 38 साल की आयु के बाद एक पारी में शतक लगाने वाले - 46 खिलाड़ी हैं तो वहीं, एक पारी में 5 विकेट लेने वाले - 27 खिलाड़ी हैं. लेकिन टेस्ट में 38 साल की आयु के बाद एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल करने वाले अश्विन इकलौते क्रिकेटर हैं, अश्विन ने ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह साबित कर दिया है कि वो विश्व क्रिकेट के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.
इसके अलावा अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 11वीं बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने ऐसा कर नाथन लियोन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नाथन लियोन WTC के इतिहास में 10 बार पांच विकेट हॉल करने में सफल रहे थे.